बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा के केंदुइया आहर में नहाने गईं चार बच्चियां डूबीं, दो की मौत, दो को ग्रामीणों ने बचाया - drowning in Nawada - DROWNING IN NAWADA

Two girls died नवादा जिले के सिरदला प्रखंड स्थित केंदुइया आहर में नहाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक साथ चार बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत प्रयास कर दो बच्चियों की जान बचा ली, लेकिन दुर्भाग्यवश दो बच्चियों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. पढ़ें, विस्तार से.

drowning in Nawada
नवादा में डूबने से मौत (सांकेतिक तस्वीर.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2024, 10:50 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले के सिरदला प्रखंड के केंदुइया आहर में नहाने के दौरान एक साथ चार बच्चियां गहरे पानी में डूब गई. ग्रामीणों ने दो बच्चियों को समय रहते बचा लिया. लेकिन, दो बच्चियां खुशकिस्मत नहीं रहीं. उनकी मौत हो गयी. बच्चियों की मौत की खबर मिलते ही गांव में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था.

दो बच्चियों की मौतः मृत बच्चियों की पहचान केंदुइयाटांड गांव निवासी विशेश्वर मांझी की 14 वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी तथा कैलाश मांझी की 15 वर्षीया पुत्री सीता कुमारी के रूप में की गयी है. मृतक दोनों बच्चियां आपस में रिश्तेदार बताई गयी है. घटना की सूचना मिलते ही परनाडाबर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने अभिरक्षा में ले लिया.

कैसे घटी घटनाः जानकारी देते हुए धोपथ्थल निवासी समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद चार-पांच बच्चियां एक साथ आहर में नहाने गई थी. नहाने के क्रम में बच्चियां आहर के गहरे पानी में चली गई. जब सभी बच्चियां डूबने लगी तो बाहर रही एक बच्ची ने शोर मचाया. बच्ची की आवाज सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर आहर के पास पहुंचे.

मुआवजा दिलाने की मांगः लोगों ने काफी मशक्कत के बाद चारों बच्चियों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. दो बच्चियों की मौत हो चुकी थी. वहां मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र यादव ने पीड़ित परिजनों से मिल कर सरकार से मिलने वाली मुआवजा का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन से बात की जाएगी.

इसे भी पढ़ेंःगंडक में स्नान करते समय डूबी बच्ची का दो दिन बाद मिला शव, एक अभी भी लापता - girl drowned in Gopalganj

ABOUT THE AUTHOR

...view details