राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आवासीय स्कूल में पानी पीने के बाद दो छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, मचा हड़कंप - Girls sick after drinking water

झालावाड़ के अकलेरा में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में मटकी का पानी पीने के बाद दो छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 1:38 PM IST

झालावाड़ : जिले के अकलेरा उपखंड पर वृंदावन कॉलोनी में स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में पानी की मटकी में अज्ञात व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ मिला दिया. बाद में जब छात्राओं ने पानी का सेवन किया तो दो छात्राओं की तबियत बिगड़ गई. इसके बाद दोनों छात्राओं को अकलेरा के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से एक छात्रा को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. इधर पूरे मामले की शिकायत आवासीय विद्यालय की उप प्रधानाचार्य ने पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

अकलेरा थाना प्रभारी सहदेव सिंह ने बताया कि आवासीय विद्यालय उप प्रधानाचार्य कैलाशी बाई मीणा ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि छात्रावास में 106 छात्राएं अध्ययन कर रही हैं. छात्रावास की कृष्णा लोधा व अंकिता मीणा ने नाश्ता करने के बाद मटकी में से पानी पिया था. पानी का सेवन करने के बाद दोनों छात्रोंओ को सिर दर्द, चक्कर व उल्टियों की शिकायत होने लगी.

इसे भी पढ़ें-स्कूल में 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने पर तांत्रिक से कराई झाड़फूंक, जांच शुरू

मटके में जहरीला पदार्थ मिलाने की आशंका : इसके बाद छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया. बाद में मटकी में भरे पानी की जांच कि गई तो पानी में बदबू आ रही थी. थाना प्रभारी ने कहा कि विद्यालय की उप प्रधानाचार्य ने शिकायत में अज्ञात लोगों के खिलाफ मटकी में जहरीले पदार्थ मिलाने की आशंका जताई है. इधर मामले में डीएसपी अकलेरा हेमंत गौतम ने बताया कि आवासीय विद्यालय की उप प्रधानाचार्य कैलाशी बाई मीणा की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details