कोटपूतली बहरोड : जिले के नीमराना में अवैध मिट्टी के खनन को लेकर दो गैंग आमने-सामने हो गई. इसमें ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना लगते ही नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर किया.
नीमराणा थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की देर शाम को दुघेड़ा गांव की पहाड़ी के पास लड़ाई झगड़ा हो रहा है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो बदमाशों को पकड़ कर थाने लाई. पकड़े गए बदमाश अनंत राव पुत्र सुभाष गौतम उर्फ टाईसन पुत्र कृष्ण निवाशी गोकलपुर बहरोड को गिरफ्तार किया है. इसपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं, हमले में ट्रैक्टर चालक घायल हो गया.