लखनऊःदेश के कई हिस्सो में बुधवार की सुबह कोहरा छाया रहने और मौसम खराब होने की वजह से कई विमान अपने तय समय से उडान नहीं भर सके. एक दर्जन से अधिक विमान निर्धारित समय से घंटों देरी से उड़ान भरे. बगलुरू से लखनऊ आने वाले विमान को कम विजिबिलिटी की वजह से जयपुर व हैदराबाद से लखनऊ आने वाले विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. विमानों की लेट लतीफी से यात्रियों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बुधवार को सुबह 8 बजे बंगलुरू से आने वाली इण्डिगो की फ्लाइट (6ई6353) लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. लेकिन लखनऊ में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी लो हो गयी. जिसकी वजह से विमान काफी देर तक आसमान में चक्कर लगाता रहा. बाद में विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. करीब 5 घण्टे बाद विमान को लखनऊ में मौसम सामान्य होने पर वापस लाया गया. इस दौरान यात्री विमान के अन्दर ही बैठे रहे. इसी तरह हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आई एक्स 2813) सुबह 6:35 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी. लेकिन लो विजिबिलिटी होने के कारण इसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया. मौसम समान्य होने पर लगभग 7 घंटे बाद लखनऊ पहुंची.
राजधानी में मंगलवार देरशाम से ही कोहरा पड़ना शुरू हो गया था. जिसके चलते बुधवार सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से उड़ान भरने व यहां उतरने वाली उड़ाने काफी लेट लतीफ हो गई. दम्माम से सुबह 05ः30 पर लखनऊ आने वाली फ्लाईट (एक्सवाई-896) करीब 8 घण्टे विलम्ब से 13ः12 पर लखनऊ पहुंची. इसी तरह कोलकाता से सुबह 06ः35 बजे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स-2813) दोपहर 01ः37 बजे पहुंची. जयपुर से आने वाली इण्डिगो की विमान 07ः05 के बजाय 13ः45 बजे, इंदौर से सुबह 07ः50 बजे लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान 14ः07 बजे, हैदराबाद से सुबह 08ः10 पर लखनऊ आने वाली विमान 09ः08 पर, मुम्बई से 13ः10 पर आने वाली इण्डिगो की विमान 14ः03 पर, भोपाल से 19ः00 बजे लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान 19ः52 पर लखनऊ पहुंची. वहीं, नागपुर से 20ः20 मिनट पर लखनऊ आने वाली इण्डिगो की विमान 21ः38 मिनट पर आने की संभावना है.
वहीं, हैदराबाद से 21ः55 पर लखनऊ आने वाली एयर इण्डिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (आईएक्स 2934) को निरस्त कर दिया गया. जबकि बेंगलुरु जाने वाली स्मार्टलिंक की फ्लाइट 8ः50 के बजाय 9ः30 पर उड़ान भर सकी. इंडिगो की अहमदाबाद जाने वाला विमान 13ः35 की बजाय 14ः24 बजे, आकाशा एयर की मुंबई जाने वाली फ्लाइट 13ः45 की बजाय 14ः38 बजे उड़ान भरसकी. इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ान 13ः45 के बजाय 15ः01 बजे, एयर इंडिया की मुंबई जाने वाली फ्लाइट 14ः05 मिनट के बजाय 15ः07 पर, इंडिगो की वाराणसी जाने वाली फ्लाइट 14ः25 के बजाय 15ः14 पर उड़ान भर सकी. एयर इंडिया एक्सप्रेस का पुणे जाने वाला विमान 14ः50 की बजाय 16ः08 बजे, इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 15ः05 के बजाय 15ः54 बजे, लखनऊ से बंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 16 बजे के बजाय 16ः37 बजे उड़ान भर सकी.