कानपुर : देश भर में कानपुर शहर को औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस औद्योगिक नगरी में कई ऐसे ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध शिव मंदिर भी हैं. यहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है. इन्हीं में से एक है जाजमऊ स्तिथ बाबा सिद्धनाथ का ऐतिहासिक मंदिर जो कि गंगा तट के किनारे स्थित है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडे वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर सिद्धनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण हुआ.
शहर के जाजमऊ स्थित मां गंगा के पावन तट पर स्थित सिद्धनाथ धाम को द्वितीय काशी के नाम से भी जाना जाता है. बाबा भोलेनाथ के शिवालय को लेकर कई मान्यताएं हैं. एक मान्यता के अनुसार इस मंदिर का इतिहास त्रेतायुग से जुड़ा हुआ है. राजा ययाति द्वारा करायी गई खोदाई में सिद्धनाथ मंदिर की शिवलिंग मिली थी. लोग बताते हैं कि प्राचीन काल में यहां लगातार 100 यज्ञ पूरे होने के बाद, इस स्थल को काशी का दर्जा मिल जाता. लेकिन 99 यज्ञ पूरे होने के चलते एक कौवे ने हवन कुंड में हड्डी डाल दी थी.
द्वितीय काशी के रूप में जाना जाता है यह स्थल : बाबा के पवित्र स्थल को द्वितीय काशी के रूप में जाना जाता है. नगर निगम द्वारा बाबा के इस सुप्रसिद्ध स्थल को कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना महापौर प्रमिला पांडे बाल योगी अरुण पुरी महाराज ने बाबा सिद्धनाथ की पूजा अर्चना कर कॉरिडोर का लोकार्पण किया. इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि, सिद्धनाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण में करीब 4.9 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसमें मंदिर के मुख्य द्वार का निर्माण कार्य कराया गया है. अब सिद्धनाथ घाट का भी सुंदरीकरण कराया जाएगा. अब जो लोग यहां पर बाबा के दर्शन करने के लिए आएंगे वह मां गंगा के पावन तट पर फोटो भी खींचा सकेंगे. वहीं कॉरिडोर बनने के बाद क्षेत्र का विकास भी होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
सिद्धनाथ धाम में दिखा अलौकिक नजारा : बता दें कि, सिद्धनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण होने के बाद इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरीके से मंदिर के पास भगवान शिव के अलग-अलग चित्रण को मूर्ति में दिखाया गया है. इसके अलावा खम्भों पर जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई है उसमें त्रिशूल नुमा आकृति बनी हुई है जो कि देखने में बेहद ही आकर्षक लग रही है. इसके अलावा बीमा अस्पताल के पास भगवान शंकर की नटराज मुद्रा में प्रतिमा भी लगाई गई है. वहीं दूर पर 4 स्तंभ चारों युगों को प्रदर्शित करते हैं जो कि आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें : अयोध्या राम मंदिर वर्षगांठ; प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम 11 जनवरी को, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन