झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फाइलेरिया ठीक करने के नाम पर गहने लेकर फरार हुआ फर्जी तांत्रिक! जानें, क्या है माजरा - Thug arrested - THUG ARRESTED

Cheating in name of curing diseases. अगर कोई बीमारी ठीक नहीं हो रही हो तो उसके लिए चिकित्सक की सलाह लें और उनके परामर्श पर इलाज करें. बीमारी को ठीक करने के लिए झोला छाप डॉक्टर्स या तंत्र-मंत्र का सहारा लेते हैं तो आपको इसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना पड़ सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ है कोडरमा में.

Two fake tantrik arrested cheating in name of curing diseases in Koderma
कोडरमा में ठग गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 10:39 PM IST

कोडरमा: अगर आपको कोई बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लें, न कि किसी तांत्रिक या बाबा से संपर्क करें. आपको इसलिए आगाह किया जा रहा है क्योंकि कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई में फाइलेरिया की बीमारी ठीक करने के नाम पर जेवरात ठगने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने बिहार के नवादा जिला के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दो लोगों को जेल भेज दिया है.

फाइलेरिया ठीक करने के नाम पर ठगी (ETV Bharat)

सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई निवासी पंकज सिंह कई वर्षों से फाइलेरिया की बीमारी से ग्रसित हैं. लगातार इलाज करने के बावजूद भी उनकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. इसी बीच शुक्रवार को रास्ते में मिले तांत्रिक के भेष में तीन ठगों ने उनकी बीमारी को जड़ से खत्म करने का दावा किया. इसके बाद तीनों ठग पीड़ित पंकज सिंह के घर पहुंचे और बीमारी ठीक करने के लिए घर में रखे सोने के तमाम जेवर लेकर आने को कहा. जब घर के लोग सोने के जेवरात लेकर पहुंचे तो ठगों ने दो पोटली बनाई. एक में चावल रखा और दूसरी पोटली में सोने के जेवर को बांधा. इसके बाद मौका मिलते ही तांत्रिक के भेष में उन ठगों ने गहनों की पोटली गायब कर दी और वहां से फरार हो गए.

पंकज सिंह को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने शनिवार को इस मामले की शिकायत सतगावां थाना पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तांत्रिक के भेष में घूमने वाले ठगों की खोजबीन शुरू हुई. ठगों ने नवादा जिले के एक दुकान में जेवरात को बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पीड़ित के मुताबिक ठगों ने तकरीबन 15 लाख रुपए के जेवरात पर हाथ साफ किए थे. जिसमें से पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं. इस मामले में गिरफ्तार मामा भांजा मोहम्मद शमशाद और मोहम्मद चुन्नू आलम को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details