मिर्जापुर : जिले में फूड प्वाइजनिंग से लगातार लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. शनिवार को कुट्टू का आटा खाने के चलते कई लोग बीमार हुए थे. इसे देखते हुए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने कुट्टू के खुले आटे की बिक्री और उसके भंडारण पर रोक लगा दी थी. यह मामला रुका नहीं था कि जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकापुर मसारी गांव में उड़द का वड़ा खाने से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. दो लोगों की मौत भी हो गई. 4 की हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि रविवार की शाम घर में उड़द के वड़े बनाए गए थे और परिवार के सभी लोगों ने उसे खाया था. थोड़ी ही देर में अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. आसपास के लोगों ने परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने एक महिला और एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया.