उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ जा रही मिनी बस और ट्रक की टक्कर, 2 श्रद्धालुओं की मौत; दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर सड़क हादसे में तीन दोस्तों की गई जान - CHANDAULI NEWS

दो की हालत गंभीर होने पर वाराणसी किया गया रेफर, फिरोजाबाद में पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत.

मिनी बस और ट्रक की टक्कर
मिनी बस और ट्रक की टक्कर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 3:54 PM IST

Updated : Feb 5, 2025, 5:43 PM IST

चंदौली/सहारनपुर/फिरोजाबाद : अलीनगर थाना क्षेत्र के जनसों की मड़ई के पास मंगलवार की रात नेशनल हाईवे पर महाकुंभ प्रयागराज जा रही मिनी बस और ट्रक की टक्कर हो गई. जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस व एंबुलेंस की टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई. थाना नानौता पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक, बिहार के पटना के मलसलामी थाना क्षेत्र निवासी मिनी बस से सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. इस बीच अलीनगर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जनसों की मड़ई गांव के समीप ट्रक ने मिनी बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस सड़क किनारे पलट गई और टक्कर के बस का एक पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों की मदद से सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, वहीं सूचना के बाद पुलिस व एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंच गई. एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक, हादसे में दो महिला श्रद्धालुओं प्रिया मोदी (35) व कविता मोदी (34) की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य श्रद्धालुओं कनक केसरी (42), गोपी कुमार (45), आलोक मोदी (38), कृष्णा (65), रूबी गोयल (10), रचना गोयल (31), मेनका गोयल (45), रमेश मित्तल (53), प्रेम मित्तल (50), अनिल कुमार अग्रवाल (52) घायल हो गए. जिसमें कनक केसरी और आलोक मोदी की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अजय कुमार सिंह ने बताया कि 10 लोगों का उपचार किया गया. इसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर किया गया है, जबकि दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत होना बताई जा रही है.

सीओ मुगलसराय आशुतोष तिवारी ने बताया कि डायल 112 से ट्रक व मिनी बस की टक्कर की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पहुंची अलीनगर थाना पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जबकि दो महिला श्रद्धालुओं के मौत हुई थी, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार (Photo credit: ETV Bharat)

सहारनपुर में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार :पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है. दिल्ली से शाकंभरी देवी दर्शन को जा रही एक्सयूवी कार खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. थाना नानौता पुलिस हादसे की जांच कर रही है. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हादसे में आकाश (22), अंश उर्फ डिंपी (20) और हर्ष पंडित (24) शामिल हैं. सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं. हादसे की खबर मिलते ही परिजन सहारनपुर पहुंच गए हैं. परिजनों ने थाना नानौता में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

फिरोजाबाद में पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत :जिले के एका थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं. दोनों मंगलवार को अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे. यह घटना फिरोजाबाद जिले की है. हादसे के शिकार युवकों के नाम प्रशांत और दीपक है. इस संबंध में थानाध्यक्ष एका रमित कुमार का कहना है कि रात में बाइक के पोल से टकराने की वजह से दो युवकों की मौत हुई है. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : हमीरपुर में 2 डंपरों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, 3 लोगों की मौत, एक घायल - HAMIRPUR ACCIDENT

यह भी पढ़ें : कानपुर में बच्चे का शव रखकर जीटी रोड जाम करने पर 156 के खिलाफ FIR दर्ज, 4 गिरफ्तार - KANPUR ACCIDENT

Last Updated : Feb 5, 2025, 5:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details