ETV Bharat / state

आजमगढ़ प्रधान डाकघर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों तीन गिरफ्तार - CBI RAIDS AZAMGARH HEAD POST OFFICE

ज्वाइनिंग करवाने के नाम पर मांगी जा रही थी 25 हजार की रिश्वत, सीबीआई ने जाल बिछाकर रिश्वतखोरों को रंगे हाथों पकड़ा

Etv Bharat
आजमगढ़ हेड पोस्ट ऑफिस में सीबीआई की दबिश (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2025, 8:21 PM IST

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ हेड पोस्ट ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रिश्वत मांगने की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई की टीम ने सब डिविजनल इंस्पेक्टर, ओवरसीयर और डाक सहायक को गिरफ्तार किया है. सीबीआई टीम की इस छापामारी को इतना गोपनीय रखा गया कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.

बताया जा रहा है कि सीबीआई से एक पीड़ित ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि डाक विभाग के तीनों कर्मचारियों ने 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. उसने सीबीआई से कहा कि उसका चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा में शाखा पोस्ट मास्टर ग्रामीण डाक सेवा के पद पर हुआ है. तीनों उसे इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. जब उसने बात की तो वो पच्चीस हजार के बजाए 10 हजार रुपये पर राजी हो गए थे.

सीबीआई के अधिकारियों ने मिली शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर डाकघर में छापामारी की. जहां से रिश्वत मांगने वाले तीनों कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़ा .सीबीआई टीम ने डाकघर से सब डिविजनल इंस्पेक्टर रमेश कुमार, ओवरसीयर हेड ब्रिकेश पांडे और पोस्टल असिस्टेंट हेड ऑफिस अच्छेलाल को गिरफ्तार किया.

जांच एजेंसी की ओर से छापामारी इतनी गुप्त तरीके से की गई कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं लग सकी. वहीं इस पूरे मामले में जब जिले के पुलिस कप्तान से सवाल किया गया तो एसपी हेमराज मीना ने बताया कि जिले में सीबीआई के आने की हमें कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में महिला PCS अधिकारी 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने घर पर मारा छापा

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ हेड पोस्ट ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रिश्वत मांगने की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. सीबीआई की टीम ने सब डिविजनल इंस्पेक्टर, ओवरसीयर और डाक सहायक को गिरफ्तार किया है. सीबीआई टीम की इस छापामारी को इतना गोपनीय रखा गया कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं लगी.

बताया जा रहा है कि सीबीआई से एक पीड़ित ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि डाक विभाग के तीनों कर्मचारियों ने 25 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. उसने सीबीआई से कहा कि उसका चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा में शाखा पोस्ट मास्टर ग्रामीण डाक सेवा के पद पर हुआ है. तीनों उसे इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. जब उसने बात की तो वो पच्चीस हजार के बजाए 10 हजार रुपये पर राजी हो गए थे.

सीबीआई के अधिकारियों ने मिली शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर डाकघर में छापामारी की. जहां से रिश्वत मांगने वाले तीनों कर्मचारियों को रंगेहाथों पकड़ा .सीबीआई टीम ने डाकघर से सब डिविजनल इंस्पेक्टर रमेश कुमार, ओवरसीयर हेड ब्रिकेश पांडे और पोस्टल असिस्टेंट हेड ऑफिस अच्छेलाल को गिरफ्तार किया.

जांच एजेंसी की ओर से छापामारी इतनी गुप्त तरीके से की गई कि जिले की पुलिस को भी इसकी भनक तक नहीं लग सकी. वहीं इस पूरे मामले में जब जिले के पुलिस कप्तान से सवाल किया गया तो एसपी हेमराज मीना ने बताया कि जिले में सीबीआई के आने की हमें कोई जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में महिला PCS अधिकारी 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने घर पर मारा छापा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.