गया :बिहार के गया में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के तहत दो दिवसीय नियोजन मेला लगेगा. इसमें 40 कंपनियां शामिल हो रही हैं. बड़ी बात यह है कि 2000 से अधिक रिक्तियां हैं, जिस पर बहाली होगी.
दो दिवसीय रोजगार मेला की तैयारी पूरी :दो दिवसीय रोजगार मेला 6 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. यह रोजगार मेला राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान केंदुई गया के परिसर में आयोजित होगा. यह प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला है. इस मेले में बेरोजगार युवकों के लिए एक बड़ा मौका होगा.
''प्रमंडल स्तरीय यह नियोजन मेला है. इस नियोजन मेले के माध्यम से बेरोजगार युवकों के लिए अच्छे अवसर है. बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित संकल्प योजना के तहत यह दो दिवसीय नियोजन मेला राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान केंदुई गया में आयोजित है. 6 और 7 दिसंबर को बहाली ली जाएगी. जॉब कैंप की सारी प्रक्रियाएं निशुल्क हैं.''-राजीव रंजन कुमार, उपनिदेशक (नियोजन), मगध प्रमंडल, गया
2000 लोगों की बहाली ली जाएगी :इस नियोजन मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. 6 दिसंबर से शुरू होकर दो दिवसीय नियोजन मेला 7 दिसंबर तक चलेगा. नियोजन मेला के आवेदकों के लिए सारी अहर्ताएं तय कर दी गई है. नियोजन मेला में कम से कम दसवीं पास, उच्च व्यवसायिक तकनीकी एवं गैर तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं. इसमें 40 कंपनियां शामिल हो रही हैं. 2000 से अधिक की बहाली जाएगी.