साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया चेकनाका पर वाहन चेकिंग के दौरान दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की और मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
चेकनाका पर गाड़ी की तलाशी के दौरान हुई साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी
एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार को चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान वाहन संख्या जीजे 01एचएन 5798 को रोक छानबीन की गई. तलाशी के दौरान वाहन के पीछे रखे थैला से फिंगर स्कैनर, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, कई बैंकों का पासबुक, 3 फोन, 7 सिम कार्ड, बैंक का चेक, उज्ज्वला योजना का फॉर्म और अन्य सामान बरामद किए गए.
केवाईसी के नाम पर लोगों का फिंगर प्रिंट ले लेते थे, फिर बैंक खाते से उड़ा देते थे रुपए
सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन चालक विक्की मुर्तजा ने सारा राज खोल दिया. उसने बताया कि दोनों ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों से पीएम उज्ज्वला योजना का केवाईसी के नाम पर एमसील लगा उनका फिंगर प्रिंट ले लेते थे. फिर इसका क्लोन तैयार कर उनके बैंक खाते से राशि निकाल लेते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में एक गोड्डा और दूसरा भागलपुर का है निवासी