पटना: बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना पुलिस ने मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है.
भारी मात्रा अवैध हथियार बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान अपराधियों के घर से भारी मात्रा अवैध हथियार, जिंदा कारतूस सहित लाखों रुपए बरामद किए है. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ब्यापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है. हालांकि छापेमारी के दौरान तीसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
थानाध्यक्ष के साथ मिलकर छापेमारी:इधर, पूरे मामले पर दानापुर डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर थानाक्षेत्र के व्यापुर गांव निवासी दलबीर कुमार, यशवीर कुमार और जसवीर कुमार एक मकान में बड़ी अपराध की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद यह सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दी गई, उनके निर्देश पर टीम गठित करते हुए मनेर थानाध्यक्ष के साथ मिलकर छापेमारी की गई.