दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सौ से ज्यादा लूट, चेन स्नैचिंग की वारदात करने वाले केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार - Two criminals of KTM gang arrested - TWO CRIMINALS OF KTM GANG ARRESTED

Two criminals of KTM gang arrested: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम और नोएडा पुलिस के ज्वाइंट टीम ने केटीएम गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. ये बदमाश सौ से ज्यादा लूट, चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है.

केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार,कई अवैध सामान बरामद
केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार,कई अवैध सामान बरामद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 8:14 PM IST

केटीएम गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार,कई अवैध सामान बरामद (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना 49 पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को एनसीआर में 100 से ज्यादा लूट, चेन स्नैचिंग की वारदात अंजाम देने वाले केटीएम गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है, वहीं दूसरे को कांबिंग के बाद पकड़ा गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से छीनी हुई दो चैन, दो मोबाइल और अवैध हथियार और लूट मे प्रयोग की जाने वाली बाइक केटीएम बरामद किया गया है. इनके ऊपर करीब 70 से अधिक मुक़दमे दर्ज है.

पुलिस के गिरफ्त में इलाज के लिये नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा पुत्र नूर मोहम्मद को अस्पताल भेजा गया है. जबकि उसके साथी हर्ष पुत्र राजेन्द्र को कांबिंग के बाद दौरान गिरफ्तार किया गया है. प्रेस कांफ्रेंस मे डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस और दिल्ली पुलिस क्राईम ब्रांच टीम ज्वाइंट कार्यवाई के दौरान जेजे कॉलोनी के पास खाली पड़े मैदान सेक्टर -50 नोएडा के पास दोनों बदमाशो मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी ने बताया कि लूटी गयी चेनों को आरोपी सुनार को बेचने जा रहे थे, इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने दोनों बदमाशों का पीछा किया. जिसपर दोनों भाग कर नोएडा आ गये, सूचना पर थाना सेक्टर -49 पुलिस द्वारा भी बदमाशों का पीछा किया गया, इस दौरान जेजे कॉलोनी के पास खाली पड़े मैदान सेक्टर -50 उनकी बाइक फिसल गयी. पुलिस ने जब दोनो को पकड़ना चाहा तो नजाकत उर्फ केटीएम द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. जिसपर जवाबी कार्रवाई में नजाकत उर्फ केटीएम उर्फ भूरा के पैर में गोली लगी और उसके साथी हर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया.

नजाकत केटीएम गैंग का सरगना है,और इसके ऊपर गैंगेस्टर एक्ट लगा हुआ है. साथ ही इसकी पुलिस के साथ पूर्व मे भी मुठभेड़ हो चुकी है.यह कई बार नोएडा और दिल्ली से जेल जा चुका है .डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि नजाकत उर्फ केटीएम द्वारा नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में करीब 100 से अधिक चेन छीनने व झपट्टेमारी की घटनायें की गई है, इसके ऊपर दिल्ली के लगभग 35 मुकदमें और लगभग इतने ही मुकदमें लूट के नोएडा और गाजियाबाद में पंजीकृत है.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा: पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

नजाकत उर्फ केटीएम की तलाशी से एक छीनी हुई गले की सोने की चेन, थाना सेक्टर-49, एक चोरी का मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए है. आरोपी हर्ष के कब्जे से एक छीनी गयी सोने की चेन और सेक्टर-49 व चोरी किया गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :नोएडा: मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details