बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह पटना में मुठभेड़, पुलिस एनकाउंटर में दो डकैत ढेर, एक ASI जख्मी - ENCOUNTER IN PATNA

पटना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए गए हैं. इस घटना में एक एएसआई को भी गोली लगी है.

encounter in Patna
पटना मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 11:18 AM IST

पटना:मंगलवार सुबहपटना में एनकाउंटरके दौरान पुलिस ने दो डकैतों को ढेर कर दिया है. फुलवारी शरीफ इलाके में हिंदूनी गांव के पास डकैतों का पीछा कर रही पुलिस और डकैतों के गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली, जिसमें दो डकैतों को पुलिस ने मार गिराया. वहीं, डकैतों की गोली से गौरीचक थाना के एएसआई विवेक प्रसाद घायल हो गए हैं. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा है.

पटना मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर:मौके पर पटना के सिटी एसपी शरथ आरएस समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची और मौके से दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को डकैतों के पास से कई पिस्तौल कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में र्दजनो राउंड गोली चली है. मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया है. वहीं दोनों मारे गए डकैतों के डेड बॉडी को लेकर पुलिस फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी.

नालंदा के रहने वाले थे मृतक डकैत: मारे गए दोनों डकैत नालंदा के कराय परशुराय के रहने वाले हैं, जोकि पटना के कई थाना क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे. मृतक डकैतों की पहचान लाल दहीन और विवेक के रूप में हुई है, जोकि नालंदा के ही रहने वाले हैं. वहीं इस दौरान मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गोलीबारी के बीच कई डकैत फरार होने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

एएसआई को पीठ में लगी गोली:वहीं एम्स में जख्मी दारोगा का इलाज चल रहा है. परिजन भी घटना की जानकारी मिलने पर पटना एम्स पहुंचे हैं. बताया जाता है कि एएसआई विवेक प्रसाद के पीठ से गोली निकाल दी गई है. फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती हैं.

क्या बोले सिटी एसपी?:पटना सिटी एसपी एसआर सरथ ने बताया कि डकैतों का गिरोह एक पिकअप गाड़ी से आया था. उस पिकअप को बरामद कर लिया गया है. डकैतों के पास से पुलिस को हथियार भी मिले हैं. कई पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अन्य डकैत अंधेरे में फरार हो गए. डकैत करीब 8 से 10 की संख्या में आए थे.

"डकैत गिरोह के द्वारा लगातार पुलिस टीम पर गोलीबारी की जा रही थी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो डकैत मौके पर बुरी तरह घायल हो गए. जिनको उठाकर पुलिस पटना के फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मौके पर से एक डकैत को गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है."- एसआर सरथ, पटना सिटी एसपी (पश्चिम)

ये भी पढे़ं:बिहार का कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर, मुठभेड़ में पटना STF ने मार गिराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details