पटना:मंगलवार सुबहपटना में एनकाउंटरके दौरान पुलिस ने दो डकैतों को ढेर कर दिया है. फुलवारी शरीफ इलाके में हिंदूनी गांव के पास डकैतों का पीछा कर रही पुलिस और डकैतों के गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोली चली, जिसमें दो डकैतों को पुलिस ने मार गिराया. वहीं, डकैतों की गोली से गौरीचक थाना के एएसआई विवेक प्रसाद घायल हो गए हैं. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा है.
पटना मुठभेड़ में दो अपराधी ढेर:मौके पर पटना के सिटी एसपी शरथ आरएस समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंची और मौके से दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को डकैतों के पास से कई पिस्तौल कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है. पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में र्दजनो राउंड गोली चली है. मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किया है. वहीं दोनों मारे गए डकैतों के डेड बॉडी को लेकर पुलिस फुलवारी शरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही थी.
नालंदा के रहने वाले थे मृतक डकैत: मारे गए दोनों डकैत नालंदा के कराय परशुराय के रहने वाले हैं, जोकि पटना के कई थाना क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से डकैती की घटना को अंजाम दे रहे थे. मृतक डकैतों की पहचान लाल दहीन और विवेक के रूप में हुई है, जोकि नालंदा के ही रहने वाले हैं. वहीं इस दौरान मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गोलीबारी के बीच कई डकैत फरार होने में सफल हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.