झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, विरोध करने पर भाईओं को भी पीटा था - CRIMINALS ARRESTED FOR MOLESTATION

झारखंड पुलिस छेड़खानी मामले को लेकर गंभीर है. एक बार फिर नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

Ranchi Police Action In Molestation
झारखंड पुलिस. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 10:05 PM IST

रांचीःराजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने वाले दो अपराधियों को पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग लड़की के दो भाइयों को भी बुरी तरह से पीटा था.

दो आरोपी गिरफ्तार

झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की से दो लड़कों ने छेड़छाड़ की थी. इस संबंध में धुर्वा थाना कांड संख्या-348/24, दिनांक 31.12.2024 को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज की गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड के दिशा-निर्देश पर गठित राज्यस्तरीय 'महिला सुरक्षा कोषांग' द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में दो आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में शंकर उरांव और सूरज कुमार उर्फ दिल्लू शामिल है.

पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मिलेगा मुआवजा

वहीं इस घटना को लेकर 'महिला सुरक्षा कोषांग' द्वारा डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) के साथ समन्वय स्थापित कर पीड़िता और पीड़ित को नियमानुसार पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत निम्नांकित कार्रवाईयां की गई हैं. जिसमें पीड़िता और उसके जख्मी भाई (पीड़ित) को मुआवजा राशि दिए जाने हेतु अंतरिम राहत की व्यवस्था की गई है, पैरा-लीगल वालंटियर (पीएलवी) के अंतर्गत कांड में पीड़िता और उसके जख्मी भाई को वैधानिक सहायता प्रदान करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है, डालसा की विशेष टीम पीड़िता और उसके जख्मी भाईयों से मिलकर वांछित कार्रवाई कर रही है.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला झारखंड पुलिस मुख्यालय के ठीक बगल का है. नाबालिग लड़की के साथ दो मनचले अक्सर छेड़खानी करते थे. नाबालिग के दो भाइयों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपियों को फटकारा और उनका विरोध किया. विरोध करने पर आरोपियों ने नाबालिग के दोनों भाइयों पर हमला कर दिया और उन्हें बुरी तरह से पीटा. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पूरे मामले को लेकर 31 दिसंबर को रांची के धुर्वा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें-

छेड़खानी के आरोपी को पनाह देने वाला भी गिरफ्तार, रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई - SCHOOL GIRLS MOLESTATION CASE

छेड़खानी के आरोपी ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने भी आरोपी पर किया मारपीट का केस दर्ज - RANCHI POLICE ACCUSED OF ASSAULT

स्कूल की बच्चियों के साथ छेड़खानी आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था इनाम - CRIMINAL ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details