गया: बिहार केगया में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों नाबालिग बताए जाते हैं. घटना गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के गुदिया गांव की है. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. यह मवेशियों को चराने के लिए बधार की ओर गए थे, उसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. इसी बीच हुए वज्रपात में दोनों की जान चली गई.
"12 वर्षीय प्रिंस कुमार और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार मवेशी लेकर गांव के बधार की ओर गए थे. बधार की ओर मवेशी चराने के दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश को देखते हुए एक जगह पर रुक गए, इसी बीच अचानक वज्रपात हो गया."- मृतक के परिजन
अस्पताल में दोनों मृत घोषित:इस घटना का पता चलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद गांव के लोग तुरंत दोनों को इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो चचेरे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. बताया जाता है कि मृतक 12 वर्षीय प्रिंस के पिता मजदूरी का काम करते हैं. दूसरे प्रदेश में वह काम करते हैं.
पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग:गांव वालों के अनुसार मृतकों में 12 वर्षीय प्रिंस कुमार (पिता अजय यादव) और 17 वर्षीय प्रदीप कुमार (पिता जगदीश यादव) शामिल है. यह दोनों काफी गरीब परिवार से थे. लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. दोनों चचेरे भाइयों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीत्कार मचा हुआ है.