हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 288 ग्राम 'चिट्टे' की खेप बरामद, 20 से 22 लाख रुपये बताई जा रही है कीमत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

Crime News Mandi: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में दो नशा तस्करों से 288 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है. वहीं, आज कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. पढ़ें पूरी खबर...

Mandi News
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 9:54 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:31 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश अब 'उड़ता पंजाब' बन रहा है. मंडी पुलिस ने चिट्टे के दो सौदागरों से साल 2024 की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. सदर थाना की टीम को नाके के दौरान यह सफलता मिली है. बीती रात 10 बजे के करीब मुख्य सरगना सहित एक अन्य आरोपी से पुलिस ने 288 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की है. रविवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से इन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

बताया जा रहा है कि इनमें से एक आरोपी काफी लंबे समय से चिट्टे का काला कारोबार में संलिप्त था. पुलिस सहित कई एजेंसियां इसकी धर पकड़ में लगी हुई थी. बता दें कि चिट्टे के बढ़ते मामलों को लेकर जनता काफी आक्रोश है और लोग लगातार तस्करों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. शनिवार देर शाम को पुलिस ने मंडी के खलियार में नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस टीम द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो लोगों से 288 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय चिरंजी लाल व राजमल निवासी पधर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चिरंजी लाल एक नेटवर्क के तहत काफी लंबे समय से चिट्टे का काला कारोबार कर रहा था. पुलिस सहित कई एजेंसियां इसके पीछे लगी हुई थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने इनके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए भी धर पकड़ तेज कर दी है. पकड़े गए इस चिट्टे की कीमत 20 से 22 लाख बताई जा रही है. पुलिस अब चिरंजी लाल द्वारा काली कमाई से अर्जित संपत्तियों को भी अटैच करने जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पिछले 4-5 सालों से चिरंजी लाल चिट्टे का कारोबार कर रहा था. मंडी पुलिस की इस कामयाबी के बाद आसपास के इलाकों में चिट्टे के बढ़ती तस्करी पर रोक लगेगी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग खुल कर नशे के खिलाफ आएं और पुलिस को गुप्त सूचना दें. ताकि आज की युवा पीढ़ी को चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के चंगुल से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में HRTC बस में महिला से Rape, इस जिले का है मामला

Last Updated : Jan 28, 2024, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details