मंडी: मंडी जिला के सराज के जंजैहली में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की दोनों युवकों को गिरफ्तार करवाने में बड़ी भूमिका रही.
जानकारी के अनुसार जंजैहली के भडवाल-रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास एक कार को स्थानीय ग्रामीणों ने खड़े हुए देखा. बहुत देर तक जब कार में सवार लोग गाड़ी के अंदर ही बैठे रहे तो लोगों को कुछ शक हुआ. गांव की महिलाओं ने पुलिस को मौके पर बुलाया और दोनों को दबोच लिया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही कार सवार दोनों ने अपने पास रखे पॉलिथीन के पैकेट को ढांक से फेंक दिया. पॉलिथीन की जांच करने पर पुलिस ने 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया. बताया जा रहा है कि पॉलिथीन में चिट्टे की मात्रा अधिक थी और आरोपियों के पैकेट को फेंकते ही चिट्टे की कुछ मात्रा नीचे गिर गई. मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए जंजैहली थाना की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी गौरवजीत सिंह ने बताया कि, 'दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.'
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए कई आरोप