हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं ने पकड़े चिट्टा तस्कर, मौके पर बिगड़े हालात, केस दर्ज होने के बाद ही छोड़ा 'मैदान' - CHITTA RECOVERED IN MANDI

जंजैहली में चिट्टे के साथ दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को गिरफ्तारी में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा.

चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
चिट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार (सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 12:54 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 7:27 PM IST

मंडी: मंडी जिला के सराज के जंजैहली में चिट्टे की बड़ी खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्थानीय ग्रामीण महिलाओं की दोनों युवकों को गिरफ्तार करवाने में बड़ी भूमिका रही.

जानकारी के अनुसार जंजैहली के भडवाल-रेशन सड़क पर कैंची मोड़ के पास एक कार को स्थानीय ग्रामीणों ने खड़े हुए देखा. बहुत देर तक जब कार में सवार लोग गाड़ी के अंदर ही बैठे रहे तो लोगों को कुछ शक हुआ. गांव की महिलाओं ने पुलिस को मौके पर बुलाया और दोनों को दबोच लिया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही कार सवार दोनों ने अपने पास रखे पॉलिथीन के पैकेट को ढांक से फेंक दिया. पॉलिथीन की जांच करने पर पुलिस ने 38 ग्राम चिट्टा बरामद किया. बताया जा रहा है कि पॉलिथीन में चिट्टे की मात्रा अधिक थी और आरोपियों के पैकेट को फेंकते ही चिट्टे की कुछ मात्रा नीचे गिर गई. मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए जंजैहली थाना की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी गौरवजीत सिंह ने बताया कि, 'दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.'

जंजैहली में दो चिट्टा तस्कर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए कई आरोप

वहीं, जिस स्थान इन चिट्टा तस्करों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दबोचा था, उस स्थान पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा भी देखने को मिला. ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पूरे 4-5 घंटे देरी से पहुंची है. घटनास्थल का एक वीडियो भी ग्रामीणों ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर वायरल भी किया है, जिसमें ग्रामीण पुलिस पर कई तरह के आरोप लगा रहें है.

पुलिस ने स्थिति को किया काबू

ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मौके पर मौजूद ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन दोनों चिट्टा तस्करों को बचाने का प्रयास किया जा रहा था और पुलिस हमें मौके पर से हटने के लिए मजबूर कर रही थी और धमकी दे रही थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाओं का भारी जमघट मौके पर मौजूद था. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस कर्मियों ने हालात को काबू किया. काफी देर तक महिलाओं और पुलिस कर्मियों के बीच बहस चलती रही. युवकों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद ही महिलाएं मौके से हटी.

ये भी पढ़ें:HRTC के एक ड्राइवर ने बताया कैसे हिमाचल में हो रहा नशा सप्लाई, लोगों को किया सचेत

Last Updated : Feb 16, 2025, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details