कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली से नेपाली मूल की एक महिला 23 दिनों से लापता है. महिला का पति चकरा बहादुर 28 जनवरी से अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. चकरा बहादुर की पत्नी बच्चों से मिलने के लिए नेपाल निकली थी, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया,.
चकरा बहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी 28 जनवरी को मनाली बाजार से लापता हुई है. दो-तीन दिनों तक उन्होंने अपने रिश्तेदारों और आस पड़ोस में अपनी पत्नी को काफी ढूंढा, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई, जिसके बाद एक फरवरी को उन्होंने मनाली पुलिस थाना में अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन 23 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है.
एसपी से लगाई पत्नी को ढूंढने की गुहार
महिला के पति ने बताया कि इनके दो बच्चे हैं, जो नेपाल में रहते हैं. वो भी अपनी मां के लिए परेशान हैं. मनाली पुलिस उनकी पत्नी को ढूंढ नहीं पा रही है, जिसके चलते अब एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिलकर उन्हें लिखित रूप से पत्नी के लापता होने और उसे जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है. चकरा बहादुर तमांग ने बताया कि, 'सुनीता घर से ये बोल कर निकली थी कि मैं अपने बच्चों को मिलने नेपाल जा रही हूं. इसके बाद तीन दिन लगातार उसने अपनी पत्नी को फोन किया, तो उस का फोन स्विच ऑफ आया. उस ने अपने रिश्तेदारों के वहां फोन कर सुनीता के बारे में भी पता किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसके बाद एक फरवरी को मनाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई.' डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'उक्त महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है. उसके फोन लोकेशन के आधार पर उसकी जानकारी मिल सकती है, जिसकी प्रकिया जारी है.'
ये भी पढ़ें: कमरे में सो रही थी नाबालिग, जबरन अंदर घुसा युवक, युवती को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म