मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. तालाब किनारे खेलने के दौरान पैर फिसलने से दोनों गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की मौत हो गई. शनिवार रात दोनों का शव खोजकर निकाला गया. पूरा मामला जैतपुर थाना के गोपीधनवत गांव का है. वहीं परिजनो में कोहराम मचा हुआ है. दोनों आपस में ममेरे भाई बहन थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस:घटना की जानकारी मिलते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला. जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. मृतकों की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी निवासी मुन्ना पासवान के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व जैतपुर के वरदाहां गांव निवासी कृष्णा पासवान की 6 वर्षीय पुत्री अनिशा कुमारी के रूप में की गई है.
तालाब में डूबने से हादसा:बताया गया कि सत्यम अपने नाना के घर गया हुआ था. देर शाम वह अनिशा के साथ खेलने के लिए तालाब किनारे पहुंच गया, जहां दोनों एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया, जिससे दोनों तालाब में गिर गए. जबतक लोग पहुंचे दोनों गहरे पानी में चले गए. स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाश शुरू की.