झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मातम में बदली पिकनिक मनाने की खुशियां, दो मासूम सगे भाईयों की मौत - TWO CHILD DEATH IN DHANBAD

धनबाद में पिकनिक मनाने के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

two-children-died-due-to-drowning-in-river-of-dhanbad
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2024, 12:01 PM IST

धनबाद:जिले में दो मासूम बच्चों की मौत की घटना सामने आई है. परिजन अपने सभी बच्चों के साथ पिकनिक मनाने गए थे. इस दौरान यह हादसा हुआ. घटना तोपचांची थाना क्षेत्र के मदयडीह गांव की है. घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए.

जानकारी के अनुसार गिरधारी साव, जो झारखंड पुलिस में कार्यरत है और उनकी पोस्टिंग फिलहाल देवघर के जसीडीह में है. गिरधारी अपने चार बेटे, बेटियों और पत्नी के साथ देवघर में रहते हैं. वह देवघर से अपने परिवार के साथ शादी में शामिल होने कोडरमा पहुंचे थे. शादी के बाद वह शुक्रवार को पिकनिक मनाने धनवार के घोड़थंबा स्थित हदहदवा नदी किनारे गए हुए थे.

जानकारी देते गांव के मुखिया (ETV BHARAT)

मदयडीह गांव के मुखिया अनवर ने बताया कि इस दौरान सात और तेरह वर्षीय विशाल और विक्रम नहाने के लिए नदी में चले गए. काफी देर होने के बाद भी दोनों नहाकर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद उनके पिता नदी के पास उन्हें खोजने पहुंचे. जहां नदी में उनके बेटे का शव मिला और वहीं थोड़ी दूर पर छोटे बेटे का भी शव पड़ा हुआ था. इसके बाद आनन-फानन में दोनों बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों में चीत्कार मच गया. दोनों बच्चे सगे भाई थे.

ये भी पढ़ें:बल्ड कैंसर से जुझ रहा धनबाद का 14 साल का मासूम, जान बचाने के लिए परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

ये भी पढ़ें:जामताड़ा में मां के सामने बच्चों की चली गई जान, तालाब में डूबने से हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details