मधुबनी: बिहार के मधुबनी में डूबने से दो बच्चों की मौतहो गई. मृत बच्चों की पहचान मोहम्मद जुबेर राइन के नौ वर्षीय पुत्र दिलशाद राइन और मोहम्मद फैयाज राइन के 10 वर्षीय पुत्र अयान राइन के रूप में हुई है. घटना के सूचना मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव की है.
तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत:प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहरौल गांव निवासी मोहम्मद जुबेर राइन और मोहम्मद फैयाज के बेटे अपने चार-पांच बच्चे के साथ मृतक दोनों बच्चे तालाब में गाव से करीब आधा किलोमीटर दूर नहाने के लिए गये थे. दोनों नहाने के तालाब में उतर ही रहे थे तभी दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये और डूबने से मौद हो गई.
दोस्तों के साथ गये थे नहाने: परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे साथियों के साथ स्नान करने गये थे. डूबने के दौरान बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे लोगों ने भरपूर कोशिश की, लेकिन असफल रहे. ग्रामीणों के सहयोग से कुछ देर बाद दोनों बच्चों को तालाब से निकालकर अस्पताल ले गये. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
गांव में पसरा मातम:अस्पताल में दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करने से इनकार करने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरा कर पुलिस को सौंप दी गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक साथ दो बच्चे की मौत की घटना से गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें