उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बेलगाम रफ्तार का कहर, दो कारों की आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, देखें वीडियो - DEHRADUN CAR COLLISION

इनोवा हादसे से सबक नहीं ले रहे देहरादून के युवा, अब एमकेपी कॉलेज के सामने दो कारों की हुई जोरदार टक्कर

DEHRADUN CAR COLLISION
देहरादून हादसा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 27, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 1:09 PM IST

देहरादून: नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात को एमकेपी कॉलेज के पास दो गाड़ियों की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. दुर्घटना की पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. राहत की बात ये रही कि इतनी भीषण टक्कर के बावजूद जान का नुकसान नहीं हुआ. जबकि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए.

देहरादून में बेलगाम रफ्तार का कहर: आपसी समझौते के बाद दोनों कारों में सवार लोग अपने घर चले गए. हालांकि जिस तरह का हादसा था, राहत की बात रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली कि दो कार सवार नशे की हालत में थे. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

देहरादून में टक्कर के बाद दो कारों का हाल (Video courtesy- Dehradun Police)

इनोवा हादसे से सबक नहीं ले रहे युवा: देहरादून में इनोवा हादसे में 6 युवक युवतियों की मौत के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. बेलगाम तेज रफ्तार में वाहन चलाने की सिलसिला जारी है. ओएनजीसी पर हुए इनोवा कार हादसे के बाद से पुलिस रात को चेकिंग अभियान चला रही है. देर रात को शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों का चालान किया जा रहा है. गाड़ियां सीज की जा रही हैं. पुलिस के इतने बड़े अभियान के बाद भी युवा नहीं मान रहे हैं.

एमकेपी कॉलेज के पास दो कारों की हुई भीषण टक्कर: बुधवार देर रात को फिर देहरादून में एक सड़क हादसा हुआ है. एमकेपी कॉलेज के पास दो गाड़ियों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हादसा काफी भयानक था. गनीमत रही कि इतने भीषण हादसे के बाद भी दोनों कारों में सवार किसी शख्स को ज्यादा चोट नहीं लगी.

टक्कर के बाद कारों के उड़े परखच्चे: हादसे के बाद दो पक्ष नगर कोतवाली पहुंचे और बातचीत करने पर समझौता हो गया. उसके बाद घर चले गए. गाड़ियों को क्रेन से उठा कर ले जाया गया. कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया है कि दो गाड़ियों की टक्कर में किसी भी युवक को कोई हानि नहीं हुई है. हालांकि दोनों गाड़ियों की हालत खराब हो गई है. दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद उनको भेज दिया गया था.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 27, 2024, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details