राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल, अब 3 दिन तक रहेगा अवकाश - Two candidates filed nominations - TWO CANDIDATES FILED NOMINATIONS

राजस्थान में दो चरणों 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. जयपुर जिले में दो लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण पर 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू कर दी गई. अब तक चार नामांकन जमा हो चुके हैं.

A candidate handing over nomination papers to the District Election Officer in Jaipur
जयपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपता एक प्रत्याशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 8:37 PM IST

जयपुर. जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन शुक्रवार को दो नामांकन भरे गए. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट के लिए एक-एक नामांकन जमा किया गया. दोनों ही लोकसभा सीटों पर अब तक 4 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा करवाया है. अब शनिवार से 3 दिन का अवकाश रहेगा और इस दौरान कोई नामांकन नहीं जमा किया जाएगा. यह जानकारी जयपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को दी.

उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन जयपुर ग्रामीण सीट पर अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ़ इंडिया के प्रत्याशी दशरथ हिनूनिया ने नामांकन जमा करवाया. हिनूनिया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. जयपुर शहर सीट पर एक निर्दलीय प्रत्याशी राम अवतार ने भी नामांकन जमा कराया.

पढ़ें:गहलोत का मोदी सरकार पर बड़ा प्रहार, कहा- पाकिस्तान बनने की ओर बढ़ रहा देश

अब 26 से फिर शुरू होगा नामांकन का काम:शनिवार को राजकीय अवकाश है और 24 और 25 मार्च को होली और धुलंडी का अवकाश रहेगा. इसलिए 3 दिन कोई भी नामांकन जमा नहीं होगा. अब अवकाश के बाद 26 और 27 मार्च को नामांकन जमा किए जाएंगे. 27 मार्च को नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि है. प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस की ओर से जयपुर शहर के लिए सुरेश शर्मा का नाम घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details