उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के दो भाई गिरफ्तार, घर से बरामद हुए थे विस्फोटक और असलहे - अतीक अहमद शार्प शूटर अब्दुल कवी

माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के फरार चल रहे दो भाइयों को पुलिस ने आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 3:05 PM IST

माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के फरार चल रहे दो भाइयों को पुलिस ने आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

कौशांबी :माफिया अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के फरार चल रहे दो भाइयों को पुलिस ने आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई माह से ये दोनों पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे थे. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समझ प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्याय हिरासत में जेल भेज दिया गया.

कवी और उसके भाइयों के घर से मिले थे विस्फोटक

राजूपाल हत्याकांड में शार्प शूटर अब्दुल कवी का नाम आने के बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान मार्च 2023 में सरायअकिल पुलिस को सूचना मिली कि अब्दुल कवी अपने गांव भखन्दा में छुप कर बैठा है. सूचना मिलने के बाद कौशांबी पुलिस ने घर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया तो कवी तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर पर अवैध असलाहों का जखीरा बरामद हुआ. इसके अलावा अब्दुल के भाइयों अब्दुल हई और अब्दुल मुगनी के घर पर भी अवैध असलहे और विस्फोटक पदार्थ मिला. इसके बाद से पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी।.

एक भाई शिक्षक, एक सिपाही

अब्दुल कवी पहले ही सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर चुका है. बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फतेहपुर में शिक्षक पद पर तैनात अब्दुल हई को और पुलिस लाइन जालौन से सिपाही के पद पर तैनात अब्दुल मुगनी को गिरफ़्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को न्यायलय के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों भाइयों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक अतीक अहमद के शार्प शूटर अब्दुल कवी के दो भाई अब्दुल मगनी और अब्दुल हई को जालौन और फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों के घर से विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था. जिस मामले में यह वांछित चल रहे थे.

यह भी पढ़ें : बेरहम बेटा; 80 साल की बीमार मां को डंडों, लात-घूंसों से पीटा, VIDEO

यह भी पढ़ें : कौशांबी में बड़ा हादसा; नेशनल हाईवे पर कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details