उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में DCM की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत, हापुड़ में पिकअप पलटने से 23 लोग घायल - Two real brothers died - TWO REAL BROTHERS DIED

यूपी के संत कबीर नगर और हापुड़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई. वहीं, 23 लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 10:14 PM IST

संत कबीर नगर/हापुड़ : संत कबीर नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियरा चौराहे के पास शुक्रवार को सुबह घर से बाजार जा रहे साइकिल सवार दो सगे भाइयों की डीसीएम की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बछलौता नहर पुल के पास शुक्रवार को डाला और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे के दौरान डाला अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार करीब 23 लोग घायल हो गए.

साइकिल से जा रहे दोनों भाइयों की मौत

संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के केकरहिया गांव निवासी दो भाई निक्कू और विश्राम एक साइकिल पर सवार होकर खलीलाबाद जा रहे थे. इसी दौरान बस्ती से गोरखपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने दोनों भाइयों को रौंद दिया. दोनों भाइयों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, कुछ लोगों ने वाहन का नंबर नोट कर लिया. पुलिस ने वाहन सहित अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. सीओ बृजेश सिंह ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई प्रचलित है. मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा भी पंजीकृत किया गया.


हापुड़ में डाला पलटने से 23 लोग घायल, 9 गंभीर :जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर क्षेत्र के गांव अकबरपुर जोझा से 23 लोग डाला से इफ्तारी के लिए शुक्रवार को थाना सिंभावली के गांव वैठ जा रहा थे. गुलावठी का रहने वाला आबिद डाला चला रहा था. जैसे ही डाला बाबूगढ़ के बछलौता नहर पुल के पास पहुंचा तो कार से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद डाला अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सभी लोग घायल हो गए. जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया. सूचना मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी, हापुड़ एसडीएम शुभम श्रीवास्तव, थाना बाबूगढ़ प्रभारी पटनीश यादव और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. घायलों ने बताया कि वह इफ्तारी के लिए गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर से सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ जा रहे थे. जैसे ही बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता नहर के पास पहुंचे तभी कार से भिड़ंत हो गई. इस दौरान एसडीएम सदर व सीएमओ ने घायलों का हालचाल जाना. वहीं, सीएमओ ने घायलों को चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार देने के आदेश दिए हैं. हापुड़ सीएससी में तैनात सुपरिटेंडेंट डॉ. महेश ने बताया कि 23 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आठ पुरुष और छह महिलाएं तथा नौ बच्चे हैं. नौ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें दिल्ली और मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. थाना बाबूगढ़ प्रभारी ने बताया कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सड़क हादसे के दौरान अदनान, चांद मोहम्मद, रुखसाना, शिफा, आसिफ, जुबेदा, शहजादी नाजरा, साहिब, शकील, बोरा, आफरीन, फैजल, जया अलकमा, अमन, अयान, अरहान, शकील आदि घायल हो गए.

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर, दो महिला समेत तीन की मौत

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी और मामा की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details