बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कहां है ढाई साल का सूर्यांशु? नालंदा में आंगनबाड़ी पढ़ने गया मासूम लापता, परिजनों ने किया हंगामा - Nalanda Child Missing - NALANDA CHILD MISSING

Nalanda Child Missing: नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र से ढाई साल के गायब बच्चे का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. भाई बहन दोनों साथ में आंगनबाड़ी गए थे. हालांकि उसकी बहन लौट आई है. घटना के बाद परिजनों और आक्रोशितों ने जमकर हंगामा किया.

आंगनबाड़ी से ढाई साल का बच्चा लापता
आंगनबाड़ी से ढाई साल का बच्चा लापता (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 11:57 AM IST

नालंदा में आक्रोशितों का हंगामा (ETV Bharat)

नालंदा:बिहार के नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गए मासूम केलापता होने के बाद से हड़कंप मचा है. दो दिन बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिला है. नाराज परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे हैं. बच्चा बुधवार को आंगनबाड़ी गया था और फिर घर वापस नहीं लौटा. वहीं गुरुवार को आक्रोशितों ने घटना के विरोध में सड़क जामकर आगजनी की.

सड़क जाम और आगजनी करते आक्रोशित (ETV Bharat)

आंगनबाड़ी से ढाई साल का बच्चा लापता:मामला मुख्यालय बिहारशरीफ के खंदकपर मोड़ ऑटो स्टैंड के निकट का है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक प्लासिया, सदर डीएसपी नूरुल हक, BDO, CO के अलावा 3 थानों की पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने के प्रयास में जुट गई. लापता किशोर की पहचान खंदकपर धोबी गली निवासी संतोष कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र सूर्यांशु कुमार के रूप में हुई है.

बहन के साथ जाता था पढ़ने:घटना के संबंध में लापता मासूम की मां ने बताया कि मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी कोड संख्या 135 में सूर्यांशु कुमार पढ़ने गया था. जब छुट्टी हो गयी तो उसकी बहन घर चली आई, लेकिन सूर्यांशु नहीं पहुंचा. परिवार के लोग ढूंढने लगे. इसके बावजूद कुछ पता नहीं चला.

"मेरा बच्चा गायब है. घर से एक लड़की और एक लड़का दो बच्चों ले गया था. मैंने कहा कि ठीक है आपके भरोसा में छोड़ते हैं. लड़की आई लेकिन लड़का नहीं आया. मुझे कहा गया कि बच्चा आंगनबाड़ी में खाना खा रहा है. देखने गए तो वो वहां नहीं था."-सुशीला देवी, बच्चे की मां

आंगनबाड़ी से बच्चा लापता (ETV Bharat)

परिजनों ने किया हंगामा:पीड़ित परिवार ने थक हार कर थाने में बच्चे के गायब होने की शिकायत की. उसके बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटना के बाद बच्चे के माता पिता और परिवार के लोगों ने आंगनबाड़ी सेविका को अपने कब्जे में ले लिया और घंटों सड़क पर हंगामा किया गया. वहीं, घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है. एक जगह सीसीटीवी में बच्चा अकेले जाते हुए पाया गया है.

"बच्चा मिल नहीं रहा है. हम लगातार मामले की जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच चल रही है. जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा."- सम्राट प्रदीप, नगर थानाध्यक्ष, नालंदा

आक्रोशितों का हंगामा (ETV Bharat)

क्या कहना है आंगबाड़ी सेविका का:आंगनबाड़ी सेविका स्मिता कुमार ने बताया कि बच्चा पहले ही खाना खा लिया था और खाकर बाहर निकल गया था. मेरी बेटी स्कूल नहीं गयी थी आंगनबाड़ी में ही थी. मैंने अपनी बेटी को कहा कि देखो बच्चा निकल गया है. दो और बच्चों को घर पहुंचा आओ. गली में बेटी बच्चे को छोड़ दी और दूसरों बच्चों को छोड़ने चली गई.

"बच्चा घर गया तो देखा कि ताला बंद है. उसके बाद बच्चा गली से निकलकर मोड़ पर चला गया. बच्चा गायब है."-स्मिता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका

बच्चा चोरी के मामले में इजाफा:बता दें कि पिछले महीने बिहार थाना इलाके के रेलवे गुमटी के पास से एक 4 महीने के बच्चे की चोरी हो गई है. अभी तक इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. परिजन अभी भी अपने 4 महीने के मासूम के लिए तड़प रहे हैं. वहीं पुलिस जल्द से जल्द बच्चे की सकुशल बरामदगी का सिर्फ आश्वासन दे रही है.

ये भी पढ़ें

भोजपुर में बच्चा चोर गैंग, 4 साल की बच्ची को डेढ़ लाख में बेचा, एक साल बाद मिला, महिला समेत 5 गिरफ्तार

Darbhanga News: दो साल के चोरी हुए बच्चे का शव सड़क किनारे गड्ढे से बरामद, 2 बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Aug 16, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details