चित्तौड़गढ़. शहर के शास्त्रीनगर इलाके से एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन छीनने के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में नई बात सामने आई कि दोनों ही बाइक चोरी के भी शातिर बदमाश हैं. उन्होंने चित्तौड़गढ़ के साथ-साथ जोधपुर में भी चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की गई वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एक मई को शास्त्रीनगर में कान्ता देवी बोहरा सुबह मन्दिर में दर्शन करने जा रही थी, तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने उनके गले से दो तोला सोने की चेन खींच ली. उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. इस मामले में पुलिस ने व्यक्तियों की पहचान कर तलाश प्रारम्भ की. इस दौरान शहर के एलबीएस स्कूल के पास सेठ सांवलिया कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय ईश्वर पुत्र नाथूलाल धोबी और नोबल स्कूल के पास कुम्भानगर निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद आमीन पुत्र फिरोज खान की भूमिका संदेहास्पद पाई गई. दोनों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो दोनों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमाण्ड पर लिया गया है. उनसे सोने की चेन बरामद कर ली गई है.