गया: 28 अगस्त को गया में महिला की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रची थी. उस साजिश के तहत वह अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थी लेकिन घटना को अंजाम देने के दौरान गोली निशाने से चूकी और महिला को जा लगी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई थी. वहीं, जिसके लिए यह पूरी साजिश रची गई थी, वह मामूली रूप से घायल हुआ था.
गोली लगने से हुई थी महिला की मौत: बीते 28 अगस्त को गया जिले के चंदौती थाना अंतर्गत कंडी नवादा से से बुनियादगंज जाने के क्रम में एक महिला की हत्या हुई थी. महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी क्रम में घात लगाकर अपराधियों ने दूसरी बाइक से पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था. चलती बाइक में ही यह घटनाक्रम हुआ था. घटना करने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहे थे.
पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश:वहीं, घटना के बाद मृतक महिला के पति ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले की हकीकत सामने आ गई. घटना की पूरी प्लानिंग पत्नी (मृतका) और उसके प्रेमी ने ही तैयार की थी. चलती बाइक होने के कारण पिस्तौल की गोली अपना शिकार से चूकी और पति की हत्या की प्लानिंग की स्क्रिप्ट लिखने वाली पत्नी ही मौत का शिकार हो गई.
जांच टीम को मिली बड़ी सफलता:वहीं, घटना की जानकारी के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी. इस क्रम में पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो सिद्धि कुमार नाम का व्यक्ति फरार पाया गया. इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेेष टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य को शामिल किया गया था. पुलिस की गठित विशेष टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी.
पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा:इस क्रम में सिद्धि कुमार के संबंध में पुलिस ने खंगालना शुरू किया और फिर उसके घर नालंदा जिले के शेरपुर पहुंची. शेरपुर में छापेमारी कर पुलिस की विशेष टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला लाइनर की भूमिका में थी. पुलिस ने इस घटना का पूरी तरह से खुलासा कर लिया था.
पति ने बताया था पुरानी रंजिश का मामला: जानकारी हो कि जब यह घटना हुई थी तो पति विजय कुमार ने इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया था और स्थानीय युवक पर ही आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पूरी कहानी ही बदली निकली. बताया जाता है कि विजय कुमार सूढ़ना गांव के ही रहने वाले हैं. घटना के दिन सूढ़ना से वह अपनी पत्नी को लेकर निकले थे और कंडी नवादा होते बुनियादगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वारदात हुई थी.