उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता के घर हुई लूट का खुलासा; शेयर मार्केट में हुए नुकसान की भरपाई के लिए दो युवकों ने की थी लूट - Robbers Arrested Meerut - ROBBERS ARRESTED MEERUT

यूपी के मेरठ में भाजपा नेता और कारोबारी के घर में दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने लूट की योजना बहुत दिनों से कर रहे थे. इस कांड में बुजुर्ग दंपति की देखभाल करने वाली नर्स भी शामिल थी.

मेरठ में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
मेरठ में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 10:47 PM IST

भाजपा नेता के घर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा. (Video Credit; Etv Bharat)

मेरठ: शास्त्रीनगर में भाजपा नेता के घर में दिनदहाड़े घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार क़र लिया है. इनके कब्जे से लूटी गईं रकम भी बरामद कर ली गई है. पुलिस को पूछताछ में लुटेरों ने जो कहानी बताई है, वह अजीब है.

दरअसल, नौचंदी थाना के D-ब्लॉक सेंट्रल मार्केट के मकान नंबर F- 44 में रहने वाले हैण्डलूम कारोबारी और भाजपा नेता चंद्र मोहन गोयल (85) परिवार के साथ रहते हैं. इनके दो बेटे हैं, जो कि अमेरिका में रहते हैं. वहीं बेटी की शादी हो चुकी है. चंद्र मोहन गोयल और उनकी पत्नी नौकरानी के साथ घर में रहते हैं. 27 जून को चंद्र मोहन के घर की डोर बेल बजी तो वे बाहर जब दरवाजा खोला था तो गर्दन पर चाकू रखकर नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें और उनकी पत्नि व नौकरानी को एक कमरे में बंद कर दिया था. उसके बाद घर में जमकर उत्पात मचाया और लॉकर में रखे लगभग 2 लाख रुपये की नकदी को लेकर फरार हो गये थे.
भाजपा से ताल्लुक रखने वाले व्यापारी नेता के घर में लूट की सूचना ज़ब पुलिस को मिली थी तो हड़कंप मच गया था.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने सोमवार को बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले बागपत के बड़ौत निवासी गौरव (24) और शामली निवासी अभिषेक शर्मा (22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के कब्जे से लूट की घटना का माल बरामद किया गया है. आरोपियों ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि शेयर मार्केट में काफी पैसा लगाया था, जिसमे काफी नुकसान हो गया. इसलिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. गौरव ने बताया कि उसकी बहन मेरठ में चन्द्रमोहन गोयल के घर पर नर्सिंग असिस्टेंट का कार्य पिछले 2 वर्षों से करती है. बहन से मिलने के लिये करीब 8-9 महीने पहले वह चन्द्रमोहन के घर पर भी गया था. वहां उसने देखा था कि घर पर काफी पैसे और ज्वेलरी रखे रहते हैं. तभी घटना करने की योजना बना ली थी.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि 27 जून को गौरव को उसकी बहन ने जानकारी दी कि वह और घर की मेड दवाई लेने के लिये बाहर जाने वाले हैं. इसके बाद गौरव ने अपने दोस्त अभिषेक को फोन करके बागपत बस स्टैण्ड पर बुला लिया. बागपत अड्डे पंहुचकर गौरव और अभिषेक ने हेलमैट और कपड़े से मुंह बांधकर बाईक की नम्बर प्लेट को टैम्पर्ड किया. इसके बाद गूगल मैप के स्ट्रीट व्यू के जरिये घर तक जाने का रास्ता लगाया. अभिषेक ने काम के बहाने से चंद्र मोहन से दरवाजा खुलवाया था. इसके बाद दोनों ने चाकू की सहायता से घर में चंद्र मोहन, उनकी पत्नी और नौकरानी को एक कमरे में बन्द कर दिया और अलमारी खोलकर 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे.


इसे भी पढ़ें-मेरठ में रिटायर्ड आर्मी मैन के घर लूट, बदमाशों ने वृद्ध महिला को बंधक बनाकर मारपीट की

ABOUT THE AUTHOR

...view details