डीग: जिले की पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद किए गए हैं. ये आरोपी महिलाओं को सस्ते में सूट और साड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे.
डीग के एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम ने एएसआई जसवंत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के डाबक-खोहरा कच्चे रास्ते के पास दबिश दी. सरसों के खेतों के पास छिपे दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैथवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी आकिल (23), नफीस(22) हुई है. आरोपियों के पास से ठगी में उपयोग किए जा रहे उपकरण और सामान जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों से तीन मोबाइल, तीन सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक चेक बुक और बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है.