राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सस्ते में सूट और साड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED OF CHEATING ARRESTED

डीग जिले की पुलिस ने सस्ते में सूट और साड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Accused  of Cheating Arrested
ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Deeg)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 6:17 PM IST

डीग: जिले की पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद किए गए हैं. ये आरोपी महिलाओं को सस्ते में सूट और साड़ी बेचने का झांसा देकर ठगी करते थे.

डीग के एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम ने एएसआई जसवंत सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के डाबक-खोहरा कच्चे रास्ते के पास दबिश दी. सरसों के खेतों के पास छिपे दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कैथवाड़ा थाना क्षेत्र निवासी आकिल (23), नफीस(22) हुई है. आरोपियों के पास से ठगी में उपयोग किए जा रहे उपकरण और सामान जब्त किए गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों से तीन मोबाइल, तीन सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, एक चेक बुक और बोलेरो गाड़ी जब्त की गई है.

पढ़ें: ऑपरेशन साइबर शील्ड: ऑनलाइन ट्रेडिंग से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

इस तरह करते थे ठगी:पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सस्ते दामों पर सूट और साड़ी बेचने का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन पैसे ठगते थे. इसके लिए वे चोरी के मोबाइल फोन और फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उनके गिरोह में अन्य सदस्य मुरसलीम पुत्र फजरू, मौसम पुत्र छुट्टा और अरसद पुत्र दीना शामिल हैं. ये सभी घोघोर क्षेत्र के निवासी हैं और साइबर ठगी में सक्रिय हैं. डीग पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने आमजन से अपील की है कि वे अनजान कॉल्स और संदिग्ध ऑनलाइन लेनदेन से बचें. किसी भी ठगी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details