छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर से 20 लाख की लूट - ROBBERY IN RAIPUR

रायपुर में गुरुवार को सुपरवाइजर से दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई है. शिकायत के बाद पुलिस लुटेरों का पता लगाने में जुट गई है.

Robbery in Raipur
रायपुर में लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 7:12 PM IST

रायपुर:रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह लगभग 10 से 11 के बीच इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर से दिनदहाड़े लूट हो गई. मनोज ध्रुव अपने घर बोरिया खुर्द टिकरापारा से कमल विहार के रास्ते कमल विहार स्थित रियल एस्टेट इस्कान इंडिया के ऑफिस जा रहे थे. तभी कमल विहार सेक्टर 5 के पास बाइक सवार 2 लुटेरों ने गाड़ी की डिक्की में रखे 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस:इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच और मुजगहन थाने की पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक लुटेरों का पता नहीं लग पाया है. फिलहाल पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है.जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पीड़ित ने थाना मुजगहन में लूट का मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

रायपुर में सुपरवाइजर से दिनदहाड़े लाखों की लूट (ETV Bharat)

गुरुवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच रियल एस्टेट इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मनोज ध्रुव अपने घर बोरियाखुर्द टिकरापारा से पैसे लेकर अपने ऑफिस जा रहे थे. तभी कमल विहार सेक्टर 5 के पास 2 बाइक सवार लुटेरों ने बैग में रखे 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही लोगों से भी इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. -कीर्तन राठौर, एएसपी, रायपुर ग्रामीण

लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस:इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है कि आरोपी किस रास्ते से आया था और किस रास्ते से गया है. मुजगहन पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीम इस पूरे मामले में घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रही है, लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों के बारे में अब तक पुलिस को कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है.

जशपुर में बुजुर्ग किराना व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट, 3 आरोपी गिरफ्तार, झारखंड से जुड़े हैं तार - Businessman robbed in Jashpur
कोरबा में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर मॉल में लूट, पकड़ा गया पूरा गैंग - Robbery in Korba mall
कोर्ट ने सुनाई लुटेरों को सजा, ज्वेलरी दुकान के मालिक से हुई थी 14 लाख की लूट - Court sentenced robbers

ABOUT THE AUTHOR

...view details