धमतरी : नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां अब तेज हो गई है. आज दोपहर राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. जिसमें निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इधर प्रदेश के निगमों में अलग अलग वार्डो से दावेदारी करने वाले युवा नेता सामने आने लगे हैं. भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के सामने वार्डों में पार्षद और नगर निगम महापौर के लिए टिकट मांगने वालों की भीड़ दिखने लगी है.
धमतरी नगर निगम चुनाव के लिए युवाओं में होड़: पार्टी में सक्रियता रखने वाले और वार्डों में अपनी पहचान बनाने वाले नेता अब चुनाव रणभूमि में उतरना चाहते हैं. इस बार रणभूमि में ज्यादातर युवा आगे आ रहे हैं. इससे अंदेशा लगाया जा सकता है कि पुराने और बुजुर्ग हो चुके नेताओं की जगह अब युवा लेने लगे हैं. प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवा पीढ़ी अब राजनीति में आने लगे है.
रविवार को धमतरी के रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा से अपनी दावेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की और आवेदन सौंपा. छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री रामू रोहरा चूंकि धमतरी से हैं, इस वजह से धमतरी के युवा उम्मीदें और आवेदन लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं. धमतरी नगर निगम में 40 वार्ड है. इस बार महापौर के लिए भी चुनाव होने है. इसके लिए दावेदार सक्रिय हो गए हैं.
संभागीय चयन समिति करेगी कैंडिडेट का चुनाव: भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने बताया कि भाजपा की लोकतांत्रिक प्रणाली है. इस प्रणाली में सिस्टम है. वार्ड में पर्यवेक्षक जाते हैं. पर्यवेक्षक नाम देंगे, वो मंडल के जरिए जिले में जाएगा. जिले से संभाग में जाएगा. संभागीय चयन समिति टिकट तय करती है. भाजपा का संभागस्तरीय पैनल जो नाम तय करेगा वही सर्वमान्य है. उसे सबको मानना है. वार्ड में जिस व्यक्ति को भी टिकट दिया जाएगा, उसके लिए जी जान लगाकर भाजपा के पक्ष में मतदान कराकर जिताना है.
23 से 24 तारीख तक जिला चयन समिति एक बार बैठक कर नामों की सूची संभाग को भेजी. जिसके बाद नाम तय होगा. 24 से 25 साल के युवा भारी तादात में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सामने आए हैं. जो राजनीति के लिए काफी अच्छा है.-रामू रोहरा, प्रदेश महामंत्री, भाजपा
जनता के साथ धोखा हुआ: प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि बीते पांच साल छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा हुआ. प्रदेश में एक्सीडेंटल कांग्रेस की सरकार बनी और नगर निगम में भी कांग्रेस की सरकार बनी. अब सीधे चुनाव हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सालों से जीतते आए हैं. अभी भी स्पष्ट बहुमत भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा. 40 वार्ड में जीतने की योजना बनाई गई है. महामंत्री ने दावा किया कि धमतरी नगर निगम का महापौर भारतीय जनता पार्टी का बनेगा. विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. पूरा प्रदेश में सांय सांय विकास हो रहे है. उसी को देखते हुए जनता बीजेपी को मतदान करेगी.