पूर्णिया:कभी-कभी छोटी बात इतनी बड़ी हो जाती है जिससे हैरानी होती है. पूर्णिया में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. पिता की एक डांट 12 साल के लव के लिए मौत का कारण बन गया. उसने बंद कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.
क्लास 6 में पढ़ता था लव : घटना पूर्णिया जिले के किरदार थाना क्षेत्र के जनता चौक समीप की है. मृतक की पहचान चंदन गोस्वामी के पुत्र लव (12) के रूप में हुई है. लव कुमार क्लास 6 में पढ़ता था. घटना की जानकारी देते हुए छात्र के पिता चंदन गोस्वामी ने बताया कि वे लोग पूर्णिया में किराए के मकान में रहते हैं.
पढ़ने के लिए डांटा तो दे दी जान : उन्होंने बताया कि ''लव कुमार पढ़ाई में भी बहुत तेज था. लेकिन जब मैं काम पर चला जाता तो लव पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता था. लव की मां रोज शिकायत करती थी कि वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है. इसी बात को लेकर बेटे को पढ़ने के लिए डांटा था. लेकिन लव को यह बात नागवार गुजरी.''