बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नहीं रहा 12 साल का 'Love'! पढ़ाई के लिए पिता ने डांटा तो दे दी जान - CHILD DIES IN PURNEA

बिहार के पूर्णिया में 12 साल के छात्र ने आत्महत्या कर ली. पिता ने पढ़ने का दबाव डाला तो उसने जान दे दी.

Child Kill Him Self In Purnea
पूर्णिया में 12 साल के छात्र आत्महत्या कर ली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2025, 10:31 AM IST

पूर्णिया:कभी-कभी छोटी बात इतनी बड़ी हो जाती है जिससे हैरानी होती है. पूर्णिया में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है. पिता की एक डांट 12 साल के लव के लिए मौत का कारण बन गया. उसने बंद कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.

क्लास 6 में पढ़ता था लव : घटना पूर्णिया जिले के किरदार थाना क्षेत्र के जनता चौक समीप की है. मृतक की पहचान चंदन गोस्वामी के पुत्र लव (12) के रूप में हुई है. लव कुमार क्लास 6 में पढ़ता था. घटना की जानकारी देते हुए छात्र के पिता चंदन गोस्वामी ने बताया कि वे लोग पूर्णिया में किराए के मकान में रहते हैं.

पढ़ने के लिए डांटा तो दे दी जान : उन्होंने बताया कि ''लव कुमार पढ़ाई में भी बहुत तेज था. लेकिन जब मैं काम पर चला जाता तो लव पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता था. लव की मां रोज शिकायत करती थी कि वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है. इसी बात को लेकर बेटे को पढ़ने के लिए डांटा था. लेकिन लव को यह बात नागवार गुजरी.''

संडे को घर में अकेला था लव : रविवार की शाम घर में कोई नहीं. माता-पिता किसी काम से घर से बाहर गए थे. इसी बीच लव ने खुद को कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली. जब परिजन बाहर से लौटे तो कमरा अंदर से बंद था. किसी तरह दरवाजा खुला और बच्चे को लेकर पूर्णिया मेडिकल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक दो भाई, एक बहन में सबसे बड़ा था.

आत्महत्या क्यों, वजह तलाश रही पुलिस :घटना के संदर्भ में के थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहे जाने के बाद बच्चे ने यह कदम उठाया. इसकी छानबीन की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. परिवार वालों ने बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं कराया. बच्चे की उम्र कम है, और कोई भी मामला फिलहाल पुलिस को नहीं लग रहा. फिर भी पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है."- उदय कुमार, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details