कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (ETV Bharat Jaipur) जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस को एकसूत्र में पिरोकर मजबूती देने की कवायद के लिए बुलाई गई बैठक में ही विवाद हो गया. मंच पर लगे बैनर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की फोटो नहीं होने का उलाहना देने पर विवाद शुरू हुआ, जो अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. बंद कमरे में जो बात हुई उस पर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह कहकर पर्दा डालने का प्रयास किया कि यह हमारा आपस का मामला है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर जंग छिड़ गई है.
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों की बैठक के पहले दिन कुछ पदाधिकारी आपस में बात कर रहे थे. उन्हें टोकने पर पार्टी की सचिव विभा माथुर ने मंच के पीछे लगे बैनर में सचिन पायलट का फोटो नहीं होने को लेकर उलाहना दिया तो प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उन्हें शांत करवाने का प्रयास किया. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो उन्होंने सख्त लहजे में हिदायत दे डाली कि पार्टी को गुटबाजी का शिकार नहीं बनाया जाए. पार्टी के लिए सभी सम्माननीय हैं. पत्रकारों ने जब डोटासरा से इस बारे में पूछा तो उनका कहना था कि यह आपस का मामला है. पदाधिकारियों को अपनी बात रखने का अधिकार है.
सचिन पायलट समर्थक विभा माथुर (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: कांग्रेस का नया मंत्र : काम करने वालों को जिम्मेदारी, जी चुराने वालों को आराम
अब सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग:पूर्व विधायक और कांग्रेस की पूर्व महासचिव सुचित्रा आर्य ने विभा माथुर के समर्थन में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. शिवचरण माथुर का परिवार पंडित नेहरू के समय से कांग्रेस से जुड़ा हुआ है. विभा माथुर के साथ अशोभनीय बर्ताव दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस परिवार की 4 पीढ़ी कांग्रेस से जुड़ी हुई है. ऐसे सम्मानित परिवार के सदस्य के साथ प्रदेश के शीर्ष पदों पर बैठे पदाधिकारियों की ओर से अशोभनीय बर्ताव होता है तो यह छोटी सोच का परिचायक है, जो दुर्भाग्यपूर्ण. कोई मुगालते में ना रहे कांग्रेस किसी व्यक्ति विशेष या नेता विशेष की सम्पति नहीं है.
महासचिव गुर्जर ने दिया जवाब:कांग्रेस के महासचिव जसवंत गुर्जर ने सुचित्रा आर्य को जवाब देते हुए लिखा, क्या अशोभनीय बर्ताव हुआ जो आप जैसी वरिष्ठ नेत्री को यह लिखना पड़ा? बैठक में आपसी बातचीत नहीं करने के लिए पीसीसी सचिवों को टोकना, यह कहना कि आप बैठक की गंभीरता को समझें, आपस में बात नहीं करें, यह कहना भी अशोभनीय होता है क्या? इधर, खुद विभा माथुर ने सुचित्रा आर्य की पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने सिर्फ इतना ही लिखा है, जय कांग्रेस.
शिवचरण माथुर की नातिन हैं विभा माथुर:विभा माथुर अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव हैं. वह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की नातिन हैं. उनका परिवार लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ा है. वह पीसीसी आईटी सेल की को-ऑर्डिनेटर और प्रवक्ता रह चुकी हैं. कांग्रेस विचार विभाग की सचिव भी रही हैं. विभा माथुर सचिन पायलट खेमे की मानी जाती हैं.