छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिद्ध बाबा पहाड़ पर दंतैल हाथी का आतंक, वन विभाग ने जारी की चेतावनी - ELEPHANT TERROR IN CHHATTISGARH

एमसीबी जिले के सिद्ध बाबा पहाड़ पर दंतैल हाथी घुस आया है. चिरमिरी वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है.

elephant Terror in Chhattisgarh
दंतैल हाथी का आतंक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2024, 10:57 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :चिरमिरी के सिद्ध बाबा पहाड़ में एक दंतैल हाथी ने पिछले दो दिनों से आतंक मचा रखा है. वन विभाग के मुताबिक, यह हाथी लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है. वन विभाग ने लोगों को जंगल में प्रवेश न करने की हिदायत दी है. साथ ही ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.

हाथी को लेकर वन विभाग अलर्ट :चिरमिरी रेंजर सूर्यदेव सिंह ने बताया कि हाथी सिद्ध बाबा पहाड़ के आसपास मौजूद है. वन विभाग की टीम लगातार उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा है कि अभी तक इस हाथी ने किसी जगह और लोगों पर हमला नहीं किया है. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लोगों को सावधान रहने अलर्ट जारी किया गया है.

सिद्ध बाबा पहाड़ पर दिखा दंतैल हाथी (ETV Bharat)

हम टीम के साथ चौक पर तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय रहते कार्रवाई की जा सके. हमारा उद्देश्य मानव हाथी संघर्ष को रोकना है. इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. : सूर्यदेव सिंह, रेंजर, चिरमिरी वन परिक्षेत्र


हाथी के आमद से ग्रामीणों में भय का माहौल :इस क्षेत्र में हाथी के विचरण से आसपास के गांवों के लोग दहशत में हैं. हालांकि, वन विभाग की टीम सतर्कता के साथ हर कदम पर हाथी की निगरानी कर रही है. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को टाला जा सके. वन विभाग लोगों को सावधान रहने और हाथी के पास न जाने की अपील कर रहा है.

वन रक्षकों से मारपीट युवक को पड़ा महंगा, अवैध घर को किया जमींदोज
धमतरी में साहू समाज पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाए गंभीर आरोप
धान खरीदी की तैयारी अंतिम दौर पर, किसानों ने लिया 14 तारीख का टोकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details