पटना:मंगलवार को पटना नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के साथ खिलवाड़ करने का मामला सामने आने के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. बर्थ बेचने के आरोप में टीटीई अमर कुमार को निलंबित कर दिया गया है. एक पैसेंजर ने शिकायत की थी कि उनकी आरएसी से कंफर्म हुई बर्थ को टीटीई ने अन्य यात्री को पैसे लेकर बेच दिया.
टीटीई के खिलाफ दानापुर रेल मंडल का एक्शन: वहीं, यात्री की शिकायत के बाद दानापुर रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीटीई अमर कुमार को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
टीटीई पर पैसे लेकर बर्थ बेचने का आरोप:असल में पटना नई दिल्ली राजधानी में एक पैसेंजर ने आरोप लगाया कि उनकी आरएसी सीट मिली थी लेकिन बाद में उनकी बर्थ कंफर्म हो गई थी. इसके बावजूद ट्रेन में ड्यूटी पर मौजूद टीटीई अमर कुमार ने पैसे लेकर मेरी बर्थ किसी अन्य यात्री को बेच दिया. वहीं, शिकायत मिलने पर सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ ने मामले की जांच कराई और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीटीई अमर कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अनियमितता का दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है.
"राजेंद्र नगर पटना से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली जाने वाली ट्रेन नम्बर 11239 के टिकट चेंकिंग करने वाले टीटी अमर कुमार बिना सूचना के दूसरे यात्री को बेच दिया. आरएसी टिकट वाले यात्री की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. यात्रियों से भी कहना चाहूंगा कि किसी भी गड़बड़ी की शिकायत जरूर करेंगे, कार्रवाई जरूर होगी."- अविनव सिद्धार्थ, सीनियर डीसीएम, दानापुर रेल मंडल