झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टीएसपीसी के नक्सलियों ने पांच ग्रामीणों को पीटा, दस्ते के सदस्य के साथ था विवाद, इलाके में सर्च अभियान शुरू - TSPC Naxalites beat villagers - TSPC NAXALITES BEAT VILLAGERS

Naudiha of Palamu. पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की. आपसी रंजिश में टीएसपीसी ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

TSPC NAXALITES BEAT VILLAGERS
नक्सलियों की फाइल फोटो (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 21, 2024, 10:38 AM IST

Updated : May 21, 2024, 10:47 AM IST

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने आपसी रंजिश में ग्रामीणों को पीटा है. यह घटना पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के सलैया खुर्द गांव की है. मारपीट की घटना में पांच लोग जख्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के बाद सभी ग्रामीण वापस लौट चुके हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है. टीएसपीसी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की रात टीएसपीसी का हथियार बंद दस्ता गांव में पहुंचा था और ग्रामीणों की पिटाई की. टीएसपीसी की पिटाई में पांच ग्रामीण जख्मी हुए थे. पिटाई करने के बाद टीएसपीसी के नक्सली फरार हो गए. पिटाई के बाद सभी ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. नक्सलियों ने महिलाओं की पिटाई नहीं की है. ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में सलैया का रहने वाला जितेंद्र सिंह नामक युवक शामिल था, जितेंद्र हाल में ही टीएसपीसी के दस्ते में शामिल हुआ है. जख्मी लोगों का जितेंद्र के साथ पुराना विवाद रहा है. सभी जख्मी का इलाज छतरपुर थाना की पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आपसी रंजिश में टीएसपीसी के नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई की है. जितेंद्र सिंह कुछ दिन पहले तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दस्ते में शामिल हुआ है. जितेंद्र का ग्रामीणों के साथ विवाद है, इसी विवाद में उसने पिटाई की है. एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है. पूरे मामले में ग्रामीणों के बयान के आधार पर टीएसपीसी के नक्सलियों के खिलाफ नौडीहा बाजार थाना में एफआईआर दर्ज की गई है.

Last Updated : May 21, 2024, 10:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details