बोकारो:जिले में अगलगी की घटना घटी है. इस अगलगी में एक ट्रक पूरी तरह से जल गया. घटना नावाडीह थाना क्षेत्र की है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि नावाडीह थाना क्षेत्र के खाकी कला पेट्रोल पंप के बगल में खड़े एक ट्रक में देर रात आग लग गई, जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि इस घटना में ट्रक चालक और उपचालक दोनों सुरक्षित हैं. यह घटना नावाडीह-डुमरी मुख्य मार्ग के पास की है.
घटना के बाद नावाडीह एवं आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. नावाडीह का यह अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है, जिसके कारण लोगों में आशंका है कि यह नक्सली घटना तो नहीं है. ट्रक में आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.