मोतिहारी : बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गोविंदगंज थाना क्षेत्र से लगभग डेढ़ करोड़ के बीएसएनएल के केबल लदे ट्रक को बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार जब्त केबल प्रतिबंधित है और उसका उपयोग केवल सरकारी क्षेत्र में हो सकता है.
BSNL केबल से लदा ट्रक जब्त : अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया गांव में बीएसएनएल केबल की चोरी किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसकी जानकारी आरक्षी अधीक्षक को दी गई. आरक्षी अधीक्षक ने तत्काल एक टीम बनाकर छापेमारी का निर्देश दिया. पुलिस टीम ने जब छापेमारी की, तो एक दस चक्का ट्रक पर लदा टेलीफोन केबल बरामद हुआ. साथ ही ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार किया.
''पुलिस ने ड्राइवर से ट्रक पर लदे केबल से संबंधित कागजात मांगे तो वह नहीं दे पाया. उसके बाद बीएसएनएल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जब्त केबल की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है.''- रंजन कुमार, डीएसपी, अरेराज
रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में पुलिस : बताया जाता है कि गिरफ्तार ड्राइवर रंजन गिरी, ट्रक का मालिक भी है. वह कोटवा थाना क्षेत्र के जसौली यमुनिया का रहने वाला है. पूछताछ में रंजन गिरी ने इस रैकेट से जुड़े कुछ लोगों के नाम बताये हैं. जिस आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.