हापुड़ : जिले में सिंभावली थाना क्षेत्र में सिखेड़ा गांव के पास नेशनल हाईवे 9 पर गणतंत्र दिवस पर रैली निकालने के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर रैली में शामिल युवकों पर पलट गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. हादसे के कारण हाईवे पर अफरातफरी मची रही.
गणतंत्र दिवस पर यह रैली क्षेत्रीय लोगों की ओर से ही आयोजित की गई थी. इस रैली में गांव सिखेडा निवासी शाकिब (18) और दो अन्य युवक आमिर और सोनू भी शामिल हुए थे. हाईवे पर रैली निकालने के दौरान गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर रैली निकाल रहे युवकों पर पलट गया. हादसा होते ही वहां चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग भी दौड़े. घायलों को बाहर निकाला गया. तब तक एक युवक शाकिब की जा जा चुकी थी. इधर सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए.