राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला की मौत, नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - Road Accident In Dholpur - ROAD ACCIDENT IN DHOLPUR

Road Accident In Dholpur, धौलपुर में गुरुवार को सड़क हादसे में एक महिला सफाई कर्मी की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों और नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने समझाइश कर मामले को शांत कराया.

ACCIDENT IN DHOLPUR
ट्रक ने सफाई कर्मियों से भरे टेंपो को मारी टक्कर (PHOTO ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Jul 25, 2024, 9:52 PM IST

सड़क हादसे में महिला की मौत (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के वॉटर वर्क चौराहे पर गुरुवार शाम को नगर परिषद के सफाई कर्मियों से भरे टेंपो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग जख्मी हो गए. महिला की मौत के बाद अक्रोशित सफाई कर्मियों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. करीब 4 घंटे तक चले हंगामे के बीच पुलिस और सफाई कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई. सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, एसडीएम साधना शर्मा और नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह द्वारा सफाई कर्मियों से समझाइश कर मामले को शांत कराया गया.

ऐसे शुरू हुआ घटनाक्रम :दुर्घटना में घायल नगर परिषद सफाई कर्मी रेखा पत्नी बनवारी की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद सफाई कर्मियों में आक्रोश भड़क गया. जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर सफाई कर्मी और उनके परिजनों की जमा हो गए. उसके बाद एकदम से सफाई कर्मी भड़क गए और डेड बॉडी को लेकर वाटर बॉक्स चौराहे पर जाम लगाने के लिए रवाना हो गए, लेकिन पटपरा रोड पर भारी तादाद में पुलिस फोर्स पहुंच गई और जाम लगाने जा रही भीड़ को रोक दिया.

पढ़ेंः गाय को बचाने के चक्कर में 2 बसें टकराई , हादसे में 2 की मौत.. 7 घायल - Road Accident in Baran

डेड बॉडी को सड़क पर रखकर सफाई कर्मी और उनके परिजन हंगामा और प्रदर्शन करने लग गए. मामले को बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा, कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार रावत, एसडीएम साधना शर्मा समेत निहालगंज व सदर पुलिस थाने के थाना प्रभारी व डीएसटी, क्यूआरटी टीम भी मौके पर पहुंची. इस दौरान सफाई कर्मी और उनके परिजन पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस और उपद्रवियों में नोकझोंक भी हुई. करीब 4 घंटे तक हंगामा और प्रदर्शन का दौर चला. पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा और नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह द्वारा सफाई कर्मियों की मांग का प्रस्ताव सरकार तक भेजने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया.

ये है मांग :नगर परिषद की सफाई कर्मी मृतका रेखा पत्नी बनवारी के आश्रित के लिए सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को सफाई कर्मी नगर परिषद कार्यालय वार्ता के लिए टेंपो में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन वाटर बॉक्स चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी. दुर्घटना में रेखा की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में छह लोग घायल हो गए, जबकि दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Jul 25, 2024, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details