शाहपुरा:जिले से गुजरने वाले शाहपुरा जहाजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडेर थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा गांव के पास कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पंडेर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे. कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य ने कहा कि पंडेर निवासी 36 वर्षीय कैलाश पुत्र हजारीलाल रेगर व बदनपुरा गांव के निवासी 24 वर्षीय रतन पुत्र भेरूलाल कहार भोपालपुरा से पंडेर कस्बे में जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 148d पर जसवंतपुरा के पास इन दोनों युवकों को जहाजपुर से शाहपुरा की तरफ जा रहे कंटेनर ने चपेट में लिए.