बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर के बाद बिजली ट्रांसफार्मर में लगी आग, मसौढ़ी में बड़ा हादसा टला - Transformer Catches Fire

Fire In Masaurhi: मसौढ़ी में ट्रक ने बिजली ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी जिससे उससे आग लग गई. ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई और काफी देर के लिए सड़क जाम हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

मसौढ़ी में ट्रांसफार्मर में आग
मसौढ़ी में ट्रांसफार्मर में आग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 18, 2024, 12:55 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. पालीगंज मार्ग जाने वाली सड़क के बीच कर्पूरी चौक के पास ट्रांसफार्मर से ट्रक की टक्कर हो गई, जिससे ट्रांसफर्मर में आग लग गई. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि ट्रक में आग नहीं लगी और ट्रक चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ.

घटों के लिए गुल हुई बिजली:इस घटना से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई और ट्रांसफार्मर में ट्रक फस गया. लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, घंटों के बाद किसी तरह से फंसे हुए ट्रक को निकाला गया और सड़क जाम को हटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के चालक की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर में टक्कर हुई है, हालांकि बहुत बड़ी घटना होने से टल गई है.

हादसे की वजह से लगा लंबा जाम: मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के पास का है. ट्रक के ट्रांसफार्मर में टक्कर मारने की वजह से यातायात प्रभावित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. वहीं पूरे इलाके की बिजली भी गुल हो गई. बतां दें कि ट्रक में करंट नहीं आने से चालक बाल-बाल बच गया और ट्रक में भी आग नहीं लगी. किसी तरह काफी कोशिश के बाद ट्रक को रास्ते से हटाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. फिलहाल ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है.

"एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रांसफार्मर में टक्कर मार दी और उसका चालक मौके से फरार हो गया. काफी कोशिश के बाद ट्रक को रास्ते से हटाया गया है."-राहुल कुमार, प्रत्यक्षदर्शी

ABOUT THE AUTHOR

...view details