मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. पालीगंज मार्ग जाने वाली सड़क के बीच कर्पूरी चौक के पास ट्रांसफार्मर से ट्रक की टक्कर हो गई, जिससे ट्रांसफर्मर में आग लग गई. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि ट्रक में आग नहीं लगी और ट्रक चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ.
घटों के लिए गुल हुई बिजली:इस घटना से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई और ट्रांसफार्मर में ट्रक फस गया. लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, घंटों के बाद किसी तरह से फंसे हुए ट्रक को निकाला गया और सड़क जाम को हटाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक के चालक की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर में टक्कर हुई है, हालांकि बहुत बड़ी घटना होने से टल गई है.