ETV Bharat / state

किशनगंज में नीतीश कुमार की 'प्रगति यात्रा', CM ने दी 350 करोड़ की योजनाओं की सौगात - NITISH KUMAR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज किशनगंज दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 350 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

Nitish Kumar
किशनगंज दौरे पर नीतीश कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 7:08 AM IST

Updated : Jan 21, 2025, 2:00 PM IST

किशनगंज: प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार आज किशनगंज में हैं. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10:30 बजे ठाकुरगंज के पटनेश्वरी पंचायत के कटहल डांगी गांव स्थित हेलीपैड पर उतरा. जहां से वह कटहल डांगी गांव में अल्पसंख्यक टोला गए. वहां भ्रमण करने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया. अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बीच राशि का भी वितरण किया.

350 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी: अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने किशनगंज वासियों को करीब 350 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. सीएम आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्या का अवलोकन किया. इसके बाद 11 बजे कटहल डांगी स्थित हेलीपैड से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर 11:20 पर किशनगंज प्रखंड के मोतिहारी जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित हेलीपैड पर उतरा. फिर यहां से सड़क मार्ग से हलमाला के लिए रवाना हो गए.

इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास करेंगे: सुबह 11:30 मिनट में हलमाला पहुंचकर हालामाला वार्ड नंबर 4 स्थित खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू,एचडब्ल्यूसी , गोवर्धन प्लॉट इत्यादि का अवलोकन कर विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण और लाभुकों को चेक का वितरण करेंगे. इसके बाद 11:50 मिनट में हालामाला से सड़क मार्ग से महेशबथना के लिए प्रस्थान करेंगे और 12 बजे महेश बथना स्थित जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास करेंगे.

Nitish Kumar
किशनगंज को करोड़ों की सौगात देंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखेंगे सीएम: वहीं, दोपहर 12:10 मिनट में महेशबथना से डेरा मारी कोचाधामन के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:20 मिनट में डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे. 12:35 मिनट में डेरामारी से देवघाट खगड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:50 मिनट में देवघाट खगड़ा में रमजान नदी की समस्या का अवलोकन करने के बाद 12:55 में देवघाट खगड़ा से जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान करेंगे. 1 बजे जिला अतिथि गृह में आगमन कर एक घंटा विश्राम करने के बाद 2 बजे सीएम जिला अतिथि गृह से जिला परिषद सभागार के लिए प्रस्थान करेंगे.

Nitish Kumar
साढ़े चार घंटे तक किशनगंज में रहेंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

साढ़े 4 घंटे किशनगंज में रहेंगे सीएम: मुख्यमंत्री दोपहर 2:05 बजे जिला परिषद सभागार में पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे. करीब 45 मिनट की समीक्षा बैठक के बाद 2:50 बजे सीएम जिला परिषद सभागार से खगड़ा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:00 बजे खगड़ा हेलीपैड से पटना के लिए उड़ान भरेंगे. नीतीश कुमार किशनगंज में कुल 4:30 घंटा बिताएंगे.

ये भी पढ़ें:

सुपौल पहुंचे CM नीतीश कुमार, करोड़ों की सौगात देकर बोले- 'ठीक ढंग से काम करें'

सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा

प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, समस्तीपुर को दी 9 अरब की योजनाओं की सौगात

CM नीतीश ने सिवान को दी 700 करोड़ का गिफ्ट, 122 योजनाओं का किया उद्घाटन

गोपालगंज को बड़ी सौगात, प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में नीतीश कुमार ने योजनाओं की लगा दी झड़ी

किशनगंज: प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार आज किशनगंज में हैं. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10:30 बजे ठाकुरगंज के पटनेश्वरी पंचायत के कटहल डांगी गांव स्थित हेलीपैड पर उतरा. जहां से वह कटहल डांगी गांव में अल्पसंख्यक टोला गए. वहां भ्रमण करने के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया. अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बीच राशि का भी वितरण किया.

350 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी: अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने किशनगंज वासियों को करीब 350 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. सीएम आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, जीविका भवन और सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके साथ ही ठाकुरगंज बाईपास रोड की समस्या का अवलोकन किया. इसके बाद 11 बजे कटहल डांगी स्थित हेलीपैड से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान भरकर 11:20 पर किशनगंज प्रखंड के मोतिहारी जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित हेलीपैड पर उतरा. फिर यहां से सड़क मार्ग से हलमाला के लिए रवाना हो गए.

इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का शिलान्यास करेंगे: सुबह 11:30 मिनट में हलमाला पहुंचकर हालामाला वार्ड नंबर 4 स्थित खेल मैदान, सरोवर, डब्ल्यूपीयू,एचडब्ल्यूसी , गोवर्धन प्लॉट इत्यादि का अवलोकन कर विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण और लाभुकों को चेक का वितरण करेंगे. इसके बाद 11:50 मिनट में हालामाला से सड़क मार्ग से महेशबथना के लिए प्रस्थान करेंगे और 12 बजे महेश बथना स्थित जिला आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा-सह-प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास करेंगे.

Nitish Kumar
किशनगंज को करोड़ों की सौगात देंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

फुटओवर ब्रिज की आधारशिला रखेंगे सीएम: वहीं, दोपहर 12:10 मिनट में महेशबथना से डेरा मारी कोचाधामन के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:20 मिनट में डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निरीक्षण और फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास करेंगे. 12:35 मिनट में डेरामारी से देवघाट खगड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. 12:50 मिनट में देवघाट खगड़ा में रमजान नदी की समस्या का अवलोकन करने के बाद 12:55 में देवघाट खगड़ा से जिला अतिथि गृह के लिए प्रस्थान करेंगे. 1 बजे जिला अतिथि गृह में आगमन कर एक घंटा विश्राम करने के बाद 2 बजे सीएम जिला अतिथि गृह से जिला परिषद सभागार के लिए प्रस्थान करेंगे.

Nitish Kumar
साढ़े चार घंटे तक किशनगंज में रहेंगे नीतीश कुमार (ETV Bharat)

साढ़े 4 घंटे किशनगंज में रहेंगे सीएम: मुख्यमंत्री दोपहर 2:05 बजे जिला परिषद सभागार में पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे. करीब 45 मिनट की समीक्षा बैठक के बाद 2:50 बजे सीएम जिला परिषद सभागार से खगड़ा हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे और 3:00 बजे खगड़ा हेलीपैड से पटना के लिए उड़ान भरेंगे. नीतीश कुमार किशनगंज में कुल 4:30 घंटा बिताएंगे.

ये भी पढ़ें:

सुपौल पहुंचे CM नीतीश कुमार, करोड़ों की सौगात देकर बोले- 'ठीक ढंग से काम करें'

सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा

प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, समस्तीपुर को दी 9 अरब की योजनाओं की सौगात

CM नीतीश ने सिवान को दी 700 करोड़ का गिफ्ट, 122 योजनाओं का किया उद्घाटन

गोपालगंज को बड़ी सौगात, प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में नीतीश कुमार ने योजनाओं की लगा दी झड़ी

Last Updated : Jan 21, 2025, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.