झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामोजी राव को नमनः रांची ब्यूरो ऑफिस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, झारखंड के सभी जिलों से जुटे ईटीवी भारत के संवाददाता - Tribute to Ramoji Rao

Tribute to Ramoji Rao at Ranchi Bureau Office. झारखंड में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी गयी. रांची ब्यूरो ऑफिस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यहां ब्यूरो चीफ ने कर्मचारियों को दिए रामोजी राव के आखिरी संदेश को पढ़ा.

Tribute to Ramoji Rao Chairman of Ramoji Group at Ranchi Bureau Office
रांची ब्यूरो ऑफिस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 6:24 PM IST

रांची: रामोजी ग्रुप और ईनाडु ग्रुप के चेयरमैन सह रिजनल मीडिया के पितामह कहे जाने वाले रामोजी राव को ईटीवी भारत (झारखंड) के रांची स्थित कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ईटीवी भारत झारखंड के स्टेट ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह के साथ-साथ रांची के सहयोगियों और प्रदेश के सभी जिलों से आये ईटीवी भारत (झारखंड) संवाददाताओं ने रामोजी राव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इसके साथ ही उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

रांची ब्यूरो ऑफिस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (ETV Bharat)

इस दौरान ईटीवी भारत (झारखंड) के प्रदेश कार्यालय में रामोजी ग्रुप चेयरमैन के जीवन पर बने वृतचित्र को भी देखा गया. झारखंड ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने रामोजी राव द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए अंतिम संदेश को पढ़ कर सुनाया. राजेश कुमार सिंह ने अपने पुराने दिनों का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि रामोजी राव पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे, हैं और हमेशा रहेंगे, भले ही आज वह सशरीर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके बताए गए मार्ग, निष्पक्ष और सच्ची पत्रकारिता के प्रति उनका समर्पण हमेशा हम सबको प्रेरित करता रहेगा.

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि रामोजी राव ने अपने अंतिम संदेश में कहा है कि अनुशासन का दूसरा नाम रामोजी राव है. रामोजी राव भविष्य को देखते थे. ईनाडु ग्रुप, रामोजी फिल्म सिटी और इससे हजारों परिवार जुड़े हुए हैं, जिनका जीविकोपार्जन चल रहा है. रामोजी राव की नीतियां और उनके सिद्धांत की बदौलत ही आज समाचार के क्षेत्र में विश्वास का दूसरा नाम ईटीवी भारत है. उनके कल्याणकारी विचार समाज के हर तबके के लिए अनुकरणीय है.

Last Updated : Jun 20, 2024, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details