ETV Bharat / state

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हथियार छोड़ भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी - POLICE NAXAL ENCOUNTER

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद उग्रवादी फरार हो गए हैं.

Police naxal encounter
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 25, 2024, 9:38 PM IST

लातेहार: लातेहार पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच सोमवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मुठभेड़ के बाद उग्रवादी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सिकित-बंदुआ गांव के बीच जंगली इलाके में कुछ उग्रवादी डेरा जमाए हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई. इधर, जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.

सर्च ऑपरेशन जारी, हथियार मिलने की सूचना

इस बीच, जब पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ हथियार मिलने की भी सूचना है. बताया जाता है कि उग्रवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

एसपी ने की पुष्टि

इस बीच, लातेहार एसपी कुमार गौरव ने इस संबंध में घटना की पुष्टि की है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि मुठभेड़ हुई है. पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें:

पलामू में पुलिस-टीएसपीसी नक्सली के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

झारखंड के चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी जख्मी, सर्च अभियान जारी - ENCOUNTER IN LATEHAR

लातेहार: लातेहार पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच सोमवार की रात पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि मुठभेड़ के बाद उग्रवादी जंगल और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सिकित-बंदुआ गांव के बीच जंगली इलाके में कुछ उग्रवादी डेरा जमाए हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई. इधर, जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.

सर्च ऑपरेशन जारी, हथियार मिलने की सूचना

इस बीच, जब पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ हथियार मिलने की भी सूचना है. बताया जाता है कि उग्रवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.

एसपी ने की पुष्टि

इस बीच, लातेहार एसपी कुमार गौरव ने इस संबंध में घटना की पुष्टि की है. उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि मुठभेड़ हुई है. पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें:

पलामू में पुलिस-टीएसपीसी नक्सली के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद

झारखंड के चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी जख्मी, सर्च अभियान जारी - ENCOUNTER IN LATEHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.