जयपुर : जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय की 337वीं जन्म जयंती के अवसर पर हेरिटेज निगम की ओर से रविवार को स्टेच्यू सर्कल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सवाई जयसिंह की प्रतिमा पर सवाई जयसिंह की वंशज और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने क्लीन सिटी और स्वच्छ सर्वेक्षण में टॉप थ्री में लाने को अपना लक्ष्य बताया.
उन्होंने कहा कि सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर एक प्लान्ड सिटी के रूप में बना था. पूरे देश से व्यापारियों-कारीगरों को बुलाकर यहां बसाया गया था. जय सिंह एक एस्ट्रोनॉमर, प्लानर, एडमिनिस्ट्रेटर थे, उनसे सभी को प्रेरणा मिलती है. परकोटा क्षेत्र में बनी नालियां, चौड़ी सड़कें उनकी दूरदर्शिता का एक बड़ा उदाहरण है. अब इस जयपुर की विरासत, संस्कृति को बढ़ाने के लिए नागरिकों की भागीदारी भी रहनी चाहिए. प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है, लेकिन नागरिकों की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने जयपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाए के लिए महापौर से भी अपेक्षा जताई. साथ ही कहा कि वॉल सिटी को लेकर इस बार सरकार ने बजट भी अनाउंस किया है. वहीं, आगामी दिनों में जयपुर का स्थापना दिवस भी आने वाला है. ऐसे में जयपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण वाली टॉप लिस्ट में शामिल करना लक्ष्य होना चाहिए.