राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री की मां की श्रद्धांजलि सभा: प्रदेश की सत्ता और संगठन के शीर्ष नेताओं का रहा जमावड़ा - BJP LEADER MOTHER TRIBUTE MEETING

पुष्कर में तेलंगाना भाजपा संगठन महामंत्री की मां की श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश की सत्ता और संगठन के शीर्ष नेता पहुंचे.

BJP leaders reached the tribute meeting
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बीजेपी नेता (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 6 hours ago

अजमेर: तेलंगाना के भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की माता के निधन को लेकर पुष्कर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश की सत्ता और संगठन के शीर्ष नेता मौजूद रहे. सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर कई मंत्री, विधायक मौजूद रहे.

पुष्कर के उत्तराखंड आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा श्रद्धांजलि सभा से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने ब्रह्म घाट पर भाई राधेश्याम और परिवारजन के साथ तर्पण और पिंडदान किया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हवन भी किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, पुष्कर नगर परिषद के पूर्व सभापति कमल पाठक मौजूद रहे.

पढ़ें:छात्र देवराज की श्रद्धांजलि सभा, गुलाबचंद कटारिया बोले- इतनी बड़ी घटना के लिए जिम्मेदार कौन ? - Udaipur Student stabbing case

यह भी रहे मौजूद: श्रद्धांजलि के लिए सीएम भजनलाल शर्मा पुष्कर के उत्तराखंड आश्रम पंहुचे. जहां उन्होंने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर दिवंगत जयंती तिवारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह राठौड़ समेत कई विधायक और संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ें:कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पहली पुण्यतिथि पर लोगों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि - गुर्जर आरक्षण आंदोलन

राजस्थान में भी रह चुके हैं प्रदेश संगठन महामंत्री: तेलंगाना बीजेपी में प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा की माता जयंती देवी तिवाडी का निधन 16 नवंबर को हो गया था. वे राजस्थान में भी प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं. प्रदेश में बीजेपी में दिख रहे बदलाव और सत्ता में भजन लाल सरकार को लाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. राजस्थान से उनका गहरा नाता है. यही वजह है कि उनकी दिवंगत माता की श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश की बीजेपी सत्ता और संगठन के सभी बड़े चेहरे नजर आए.

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कही यह बात:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि चंद्रशेखर और उनका 5-6 वर्षों से साथ रहा है. उनकी माता के निधन पर पुष्कर में श्रद्धांजलि सभा में सभी का आना हुआ है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की ताकत दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details