झुंझुनू : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर राष्ट्रीय जाट महासंघ ने नाराजगी व्यक्त की है. राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया के नेतृत्व में सुलताना ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र धनखड़ और अन्य ब्लॉक पदाधिकारियों ने जिले के सुलताना सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों के साथ इस प्रस्ताव के खिलाफ विरोध जताया और नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल के समर्थक या विरोधी नहीं हैं, लेकिन जो अच्छा काम करता है, उसका समर्थन जरूर करते हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि यदि राज्यसभा के संचालन की तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए, तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यकाल सबसे बेहतर रहा है. उन्होंने निष्पक्षता से कार्य करते हुए राज्यसभा चेयर का सम्मान और किसानों का गौरव बढ़ाया है. ग्रामीणों ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव एक किसान के बेटे का अपमान करने के उद्देश्य से लाया गया है, जिसे कोई भी किसान स्वीकार नहीं करेगा.
इसे भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, बोले- अंदर और बाहर कुछ ऐसी ताकतें, जो देश को विभाजित कर रही हैं
आंदोलन की चेतावनी : राष्ट्रीय जाट महासंघ ने चेतावनी दी कि इस प्रस्ताव के विरोध में जन आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने अपील की कि राजनीतिक स्वार्थ के चलते अच्छे व्यक्ति का अपमान न किया जाए और प्रस्ताव का समर्थन करने वाले दल तुरंत इसे वापस लें. अन्यथा, समय आने पर विरोध करने वालों को इसका करारा जवाब दिया जाएगा.